Jasmin Walia Saree Pics: देसी गर्ल बनीं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jasmin Walia Saree Pics: देसी गर्ल बनीं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड

486065069184972595800060462718189095427048459n

एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया का नाम लंबे समय से हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ रहा है, इस बीच एक्ट्रेस ने अपने देसी लुक के साथ फैंस को सरप्राइज कर दिया है

486560999184972595440060466977842805742577420n

जैस्मिन वालिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इनमें वे साड़ी पहने नजर आ रही हैं

486080959184972595710060461477734747156504729n

पिंक कलर की साड़ी पहने जैस्मिन वालिया बेहद हसीन लग रही हैं, साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग स्लीव्लेस और डीपनेक ब्लाउज पेयर किया है

486595322184972595620060468901444513765829889n

कानों में गोल्डन ईयररिंग्स और माथे पर गुलाबी बिंदी लगाए जैस्मिन फुल ‘देसी गर्ल’ वाइब देती दिखाई दे रही हैं

486560999184972595440060466977842805742577420n

खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया है और जमकर फोटोशूट कराया है

486770142184972595530060467371154959170422258n

एक्ट्रेस ने पहले इस लुक में अपना एक वीडियो भी शेयर किया था, इसमें वे फोटोशूट कराती नजर आई थीं

485643036184960788340060467355996328029006606n

जैस्मिन की ये तस्वीरें देख फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं और हार्दिक पांड्या का नाम लेकर उन्हें छेड़ रहे हैं

486065069184972595800060462718189095427048459n

एक यूजर ने लिखा- ‘हार्दिक पांड्या ने पोस्ट शेयर करते ही एक मिनट में लाइक कर दिया,’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘हार्दिक पांड्या की दूसरी फ्यूचर वाइफ बहुत खूबसूरत हैं.’ इसके अलावा एक ने लिखा- ‘भाभी जी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।