Jasmin Bhasin करने जा रही है अपना बॉलीवुड डेब्यू, इन मशहूर डॉयरेक्टर्स की फिल्म में दिखेगा एक्ट्रेस का जलवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jasmin Bhasin करने जा रही है अपना बॉलीवुड डेब्यू, इन मशहूर डॉयरेक्टर्स की फिल्म में दिखेगा एक्ट्रेस का जलवा

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपनी दिलकश अदाओं और क्यूटनेट से लाखों करोंड़ों दिलों पर

बिग बॉस 14′
फेम जैस्मिन भसीन किसी पहचान की मौहताज नहीं
है। कई टीवी शो में काम करके लोगों का प्यार पाने के बाद
बिग बॉस 14′ में जैस्मिन की मायूमियत और
क्यूटनेस का हर कोई दिवाना हो गया था। टीवी सीरीअल में काम करने के बाद जैस्मिन भसीन
जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने को तैयार है। जैस्मिन भसीन जल्द ही
अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। इस खबर से जैस्मिन के फैंस काफी एक्साइटेड है।

1660720827 290081888 1219908048805364 5128502685471435910 n

टीवी इंडस्ट्री
की जानी मानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपनी दिलकश अदाओं और क्यूटनेट से लाखों करोंड़ों  दिलों पर राज करती है। टीवी के बाद जैस्मिन भसीन को अब फिल्मी दुनिया में काम करने
का मौका मिलने जा रहा है जिसके लिए उन्होंने पूरी तरह से अपनी तैयारी कर ली है।
इसके साथ ही जैस्मिन को अपनी पहली ही फिल्म में इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशकों के
साथ करने काम करने का मौका मिल रहा है, जो उनके लिए बेहद खुशी की बात है।

1660720971 123254

जैस्मिन भसीन मशहूर निर्देशक महेश भट्ट और विक्रम भट्ट की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही
है। जैस्मिन ने खुद इस खबर को कन्फर्म किया है। जैस्मिन ने एक मीडिया
इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म
के जरिए उनका सपना सच होने जा रहा है। जैस्मिन ने बताया कि उन्होंने अब तक जो भी
किरदार निभाए हैं
, इस फिल्म में उनका किरदार
बाकी सारे किरदारों से काफी अलग होने वाला है।

1660720986 289473505 1009246223092205 5928817900521780405 n

जैस्मिन भसीन ने
अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि
इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय बाद शुरू हो सकती है। साथ ही जैस्मिन ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस
फिल्म में उन्हें देखने के बाद दर्शक काफी हैरान होने वाले है। जबसे जैस्मिन के
फैंस को उनके बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पता चला है तबसे वो भी जैस्मिन को सिल्नर
स्क्रीन पर देखने का बेस्रबी से इंतजार कर रहे है।

Nia Sharma or Jasmin Bhasin or Rashami Desai; Which Naagin 4 actress did  you like more on the show? COMMENT | PINKVILLA

 जैस्मिन भसीन टीवी
शो ‘दिल से दिल तक’, ‘नागिन’, ‘जमाई राजा’ जैसे कई सीरीअल में नजर आ चुकी है। जैस्मिन
ने जो भी रोल निभाया, उस हर रोल में दर्शकों ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है। अब
जब जैस्मिन बॉलीवुड में काम करने जा रही है, तो हर कोई यहीं जानना चाहता है कि जैस्मिन
भसीन अपनी पहली फिल्म में कौन सा किरदार निभाती नजर आने वाली है। अब तो हर कोई जैस्मिन को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहा है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।