BB-14 से जैस्मिन भसीन हुईं बेघर! सलमान खान की आंखें हुईं नम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BB-14 से जैस्मिन भसीन हुईं बेघर! सलमान खान की आंखें हुईं नम

यह सप्ताह घरवालों के लिए इमोशन्स से भरा रहा। वहीं इस बार का नॉमिनेशन भी काफी चौंकाने वाला

बिग बॉस 14 में आये दिन आ रहे ट्विस्ट ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया हुआ है। लेकिन इस वीकेंड के वार पर एक और जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। हाल ही में बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स की एंट्री हुई।  जहां, अपनों से मिलने के बाद तमाम घरवाले काफी इमोशनल दिखे। यानी यह सप्ताह घरवालों के लिए इमोशन्स से भरा रहा। वहीं इस बार का नॉमिनेशन भी काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि इस बार नॉमिनेशन्स में अली गोनी, जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का नाम है। 
1610168738 ty
ऐसे में कहा जा रहा है कि जैस्मिन घर से बेघर होने वाली हैं। बिग बॉस की खबरें देने के लिए मशहूर ‘द खबरी’ ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि इस बार चारों नॉमिनेटेड सदस्यों में से जैस्मिन भसीन वह सदस्य होंगी, जो शो से बाहर होने वाली हैं। यही नहीं, जैस्मिन को घर से बाहर का रास्ता दिखाते हुए सलमान खान भी काफी इमोशनल होने वाले हैं।
1610168748 jasmin bhasin 1601746790
यानी जैस्मिन भसीन इस बार घर से बेघर हो गई हैं। बता दें फैमिली वीक में जैस्मिन भसीन से मिलने उनके माता-पिता मिलने आए। जिनसे मिलने के बाद जैस्मिन और अली के बीच तनाव देखने को मिला। जैस्मिन के माता-पिता उन्हें अकेले खेलने की सलाह देते हैं। चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में जैस्मिन भसीन के पापा उनसे अपने गेम पर फोकस करने को कहते हैं और साथ ही यह भी कहते हैं कि वह शो में पहले वाली जैस्मिन को देखना चाहते हैं।
1610168699 screenshot 1
 इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि सलमान खान राखी सावंत का बेड साफ़ करने वीकेंड के वार पर घर में एंट्री लेंगे। दरअसल, निक्की की ड्यूटी थी सबके बेड साफ़ करना लेकिन उन्होंने राखी का काम करने से साफ मना कर दिया। बाद में सलमान ने एंट्री ली और राखी का बेड साफ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।