जसलीन मथारू और शिवाशीष मिश्रा ने डेटिंग की अफवाहों पर कुछ ऐसा दिया जवाब, तस्वीर हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जसलीन मथारू और शिवाशीष मिश्रा ने डेटिंग की अफवाहों पर कुछ ऐसा दिया जवाब, तस्वीर हुई वायरल

बिग बॉस 12 शो के खत्म होने से पहले ही ये ख़बरें वायरल होने लगी थी की शो

बिग बॉस 12 शो के खत्म होने से पहले ही ये ख़बरें वायरल होने लगी थी की शो के प्रतिभागी जसलीन मथारू और शिवाशीष मिश्रा के बीच खास बॉन्डिंग चल रही है। शो के दौरान भी दोनों के बीच काफी गहरी केमिस्ट्री महसूस की गयी पर दोनों के यही कहा की वो सिर्फ अच्छे दोस्त है।  
1563005305 3
शो से बाहर आने के बाद जसलीन मथारू और शिवाशीष मिश्रा को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ घूमते और समय बिताते हुए देखा गया है। इसके चलते अफवाहें उड़ीं कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं लेकिन दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा।   
1563005317 4
हाल ही में शिवाशीष मिश्रा एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की और कैप्शन में लिखा, ” दो लोगों का एक दुसरे को पसंद करने का मतलब ये नहीं की वो लवर ही हो , वो हमारी तरह अच्छे दोस्त भी हो सकते है।” इस तस्वीर में दोनों एक जिम  में दिखाई दे रहे है। 
1563005324 65302926 213796266257077 7405947292207316996 n (1)
आपको बता दें जसलीन और शिवाशीष दोनों फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते है और इस तस्वीर में दोनों की टोंड बॉडी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की दोनों गए जिम में काफी मेहनत करते है। 
1563005332 1
 दोनों जिम में एक दूसरे को कंपनी देते हुए देखे जा सकते हैं और उनकी करीबी की वजह से ही उनकी डेटिंग को लेकर अफवाहें चारों ओर फ़ैल रही थीं। शिवाशीष मिश्रा के दुबारा ये स्पष्ट करने की कोशिश की है की उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है और सब महज अफवाह है।  
1563005343 5
इससे पहले जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा के साथ बिग बॉस 12 शो में प्रवेश किया था। इस खबर ने सभी को चौंका दिया क्योंकि जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा के साथ अपने संबंधों के बारे में काफी बातें सबके सामने रखी थी । बाद में शो में जसलीन को शिवाशीष मिश्रा के साथ काफी अच्छी तरह से बॉन्डिंग करते देखा गया।
1563005350 6
अनूप जलोटा के शो से बाहर होने के बाद, जसलीन मथारू और शिवाशीष मिश्रा दोनों ही बिग बॉस 12 के घर में और करीब आ गए थे । शिवाशीष पूरे शो में जसलीन के लिए बहुत मददगार रहे थे। अब देखना होगी की इनका एक दुसरे को पसंद करना रिलेशनशिप है या नहीं और इस बात का खुलासा भी ये दोनों ही कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।