20 साल की उम्र में जन्नत जुबैर को मिला बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक, आलिया-रणवीर की इस मूवी में आएंगी नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

20 साल की उम्र में जन्नत जुबैर को मिला बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक, आलिया-रणवीर की इस मूवी में आएंगी नजर

जन्नत जुबैर टीवी इंडस्ट्री का बहुत फेमस चेहरा हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए एक

जन्नत जुबैर टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री हैं, जिन्हें हिंदी टेलीविजन शो में उनके काम के लिए जाना जाता
है। उन्होंने कई मशहूर टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। वहीं रियलिटी
शो खतरों के खिलाड़ी 12
में खतरनाक स्टंट करती दिखाई दे रहीं जन्नत
जुबैर के हाथ बहुत बड़ी फिल्म लग गई है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल
मीडिया पर अपने फैंस और चाहने वालों के साथ शेयर की है।

Jannat Zubair Rahmani: Net Worth, Bio, Relationship, Family and Facts

बता दें कि बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर इस समय अपनी आगामी फिल्म रॉकी
और रानी की प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म में रणवीर
सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में है। फिल्म में धर्मेद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी
जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम रोल में दिखने वाले हैं।
रॉकी और रानी की प्रेमकहानी में इब्राहिम अली खान बतौर असिस्टेंट
डायरेक्टर अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर रहे हैं।

Know About Director Karan Johar First Love | इस एक्ट्रेस से बेहद प्यार करते  थे करण जौहर, सिर्फ एक बार कहने पर पहाड़ से लगा दी थी छलांग | Patrika News

हाल ही में खबर आई थी कि इस बिग बजट मूवी में टीवी के पॉप्युलर स्टार्स की भी
एंट्री हुई है। ये कोई और नहीं
,
बल्कि कुमकुम भाग्यकी प्रीता यानी श्रद्धा आर्या और टीवी के
हैंडसम हंक अर्जुन बिजलानी हैं। अर्जुन बिजलानी और श्रद्धा आर्या ने हाल ही में
सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये जानकारी दी थी कि वे करण जौहर
 की मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
का हिस्सा होंगे। वहीं अब
इनके अलावा टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के हाथ भी धर्मा प्रोडक्शंस की एक बड़ी
फिल्म लग गई है।

1659426056 jannat zubair drops hint about working with karan johar

जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम पर इस बड़ी खबर को लेकर एक हिंट दिया है। अदाकारा
ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक छोटा-सा क्लिप शेयर किया है
, जिसमें वो धर्मा प्रोडक्शन का प्रोजेक्ट करने का खुलासा कर रही हैं। फिल्म में
उनका क्या रोल होगा
, इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि
, उन्होंने डायरेक्टर करण जौहर के साथ काम करने के बारे में
खुलासा किया है। इस क्लिप में एक
धर्मा कॉफी मगदिख रहा है और उन्होंने
इसके साथ
चुपहोने वाला इमोजी शेयर
किया। इस मग कप पर लिखा है
, ‘धर्मा 2.0

Karan Johar announces new film Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani starring Alia  Bhatt & Ranveer Singh | PINKVILLA

बता दें कि जन्नत जुबैर ने छोटे पर्दे के कई पॉप्युलर टीवी सीरियल्स में काम
किया है। जिसमें
काशी अब न रहे तेरा कागज कोरा‘, ‘भारत के वीरपुत्र महाराणा प्रतापऔर सियासतजैसे शोज शामिल है। इसके अलावा वो कई डेली सोप
और रिएलिटी शोज में स्पेशल अपीयरेंस भी दे चुकी हैं। इनमें
दिल मिल गए‘, ‘बिग बॉस 15शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।