जन्नत जुबैर टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री हैं, जिन्हें हिंदी टेलीविजन शो में उनके काम के लिए जाना जाता
है। उन्होंने कई मशहूर टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। वहीं रियलिटी
शो खतरों के खिलाड़ी 12‘ में खतरनाक स्टंट करती दिखाई दे रहीं जन्नत
जुबैर के हाथ बहुत बड़ी फिल्म लग गई है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल
मीडिया पर अपने फैंस और चाहने वालों के साथ शेयर की है।
बता दें कि बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर इस समय अपनी आगामी फिल्म रॉकी
और रानी की प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म में रणवीर
सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में है। फिल्म में धर्मेद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी
जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम रोल में दिखने वाले हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम‘ कहानी में इब्राहिम अली खान बतौर असिस्टेंट
डायरेक्टर अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर रहे हैं।
हाल ही में खबर आई थी कि इस बिग बजट मूवी में टीवी के पॉप्युलर स्टार्स की भी
एंट्री हुई है। ये कोई और नहीं,
बल्कि ‘कुमकुम भाग्य‘ की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या और टीवी के
हैंडसम हंक अर्जुन बिजलानी हैं। अर्जुन बिजलानी और श्रद्धा आर्या ने हाल ही में
सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये जानकारी दी थी कि वे करण जौहर की मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘
का हिस्सा होंगे। वहीं अब
इनके अलावा टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के हाथ भी धर्मा प्रोडक्शंस की एक बड़ी
फिल्म लग गई है।
जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम पर इस बड़ी खबर को लेकर एक हिंट दिया है। अदाकारा
ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक छोटा-सा क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो धर्मा प्रोडक्शन का प्रोजेक्ट करने का खुलासा कर रही हैं। फिल्म में
उनका क्या रोल होगा, इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि, उन्होंने डायरेक्टर करण जौहर के साथ काम करने के बारे में
खुलासा किया है। इस क्लिप में एक ‘धर्मा कॉफी मग‘ दिख रहा है और उन्होंने
इसके साथ ‘चुप‘ होने वाला इमोजी शेयर
किया। इस मग कप पर लिखा है, ‘धर्मा 2.0‘।
बता दें कि जन्नत जुबैर ने छोटे पर्दे के कई पॉप्युलर टीवी सीरियल्स में काम
किया है। जिसमें ‘काशी अब न रहे तेरा कागज कोरा‘, ‘भारत के वीरपुत्र महाराणा प्रताप‘ और ‘सियासत‘ जैसे शोज शामिल है। इसके अलावा वो कई डेली सोप
और रिएलिटी शोज में स्पेशल अपीयरेंस भी दे चुकी हैं। इनमें ‘दिल मिल गए‘, ‘बिग बॉस 15‘ शामिल हैं।