जन्नत जुबैर टीवी
की दुनिया की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक है। जन्नत अपने लुक्स और क्यूटनेस से
लाखों दिलों पर राज करती है। जन्नत ने महज 8 साल की उम्र से एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। उसके बाद जन्नत
ने कई सारे शो में कई तरह के रोल निभाए। अपनी कड़ी मेहनत से जन्नत ने यह मुकाम हासिल किया कि आज घर घर में उनकी एक खास पहचान है। इन दिनों जन्नत कलर्स चैनल के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12′ में एक से बढ़कर एक स्टंट करती नजर आ रही है।
इसके साथ ही जन्नत सोशल मीडिया पर जबरजस्त फैन फॉलोइंग रखती है।
जन्नत सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है अपने लुक्स और अंदाज से लोगों को दिवाना बनाने में
कोई कसर नहीं छोड़ती है। जन्नत काफी ग्लैमरस है और अपनी एक से एक स्टाइलिश तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती है। बीते कई दिनों से जन्नत के फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू को डेट करने की खबरें सामने आ रही है। इस मामले पर अब तक तो जन्नत ने चुप्पी
साध रखी थी , लेकिन अब जन्नत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सबको जवाब दे दिया है।
एक मीडिया
इंटरव्यू में जन्नत ने अपने और मिस्टर फैसू की डेटिंग की खबरों को अफवाह बताते
हुए बताया कि वो और फैसल सिर्फ दोस्त हैं। जन्नत कहती है कि फैसल के साथ उनकी
दोस्ती को-स्टार्स के रूप में शुरू हुई और बाद में वो दोनों फैमिली फ्रेंड बन गए ।
जन्नत ने यह भी बताया कि फैसल उनके पूरे परिवार के काफी करीब हैं। अब जन्नत ने
तो अपने जवाब से यह साफ कर दिया कि वो और फैसल एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे है।
मिस्टर फैसू के डेटिंग की खबरें बीते कई दिनों से सामने आ रही है । दरअसल, दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते और एक दूसरे के
साथ कई वीडियो में साथ काम करते रहते है। जन्नत के फैसल को डेट करने की खबरों को
खारिज करने से पहले मिस्टर फैसू भी इस पर जवाब दे चुके है । मिस्टर फैसू ने कहा था
कि वो और जन्नत सालों से एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन दोनों ने कई
प्रोजेक्ट में साथ काम किया है और आगे भी करेंगे। फैसल ने इसके साथ यह भी बताया था
कि वो सिंगल है । लोग भले ही मानते हो कि वो और जन्नत एक दूसरे को डेट कर रहे है, लेकिन इस बात में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है।
मिस्टर फैसू और
जन्नत दोनों की ही सोशल मीडिया पर जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। दोनों को कई सारे
वीडियो में एक दूसरे के साथ देखा जा चुका है और लोगों को यह दोनों साथ में काफी
पसंद आते है । वीडियो में दोनों के बीच की केमेस्ट्री को देखकर ही यह अफवाह फैली
कि मिस्टर फैसू और जन्नत एक दूसरे को डेट कर रहे है , लेकिन फैसल के बाद जन्नत
ने भी उनकी डेटिंग की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।