लाइट ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ जाह्नवी कपूर ने मैचिंग प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ पेयर किया है, उन्होंने बड़े झुमकों के साथ लुक को एक्सेसराइज किया है
न्यूड मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक से उनका पूरा लुक निखर रहा है, आप चाहें तो ऐसी साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहन सकती हैं
जाह्नवी ने ब्लू कलर के फ्लावर एंब्रॉयड्रेड क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग प्लाजोंं और श्रग पहना है, आउटफिट को उन्होंने सटल मेकअप और कानों में सिल्वर ईयररिंग्स के साथ मैच किया है
वहीं बालों को सेटर पार्टेड स्टाइल में खुला ही छोड़ा हुआ हैं, फेस पर पिंक लिपस्टिक के साथ विंग्ड आईलाइनर और ब्लश चिक्स खूबसूरत लग रहे हैं, जाह्नवी ने इस प्रिंटेड प्लाजोंं सेट को गोल्डन हील्स के साथ पेयर किया है
सेक्विन बॉर्डर वाले रेड शिफॉन साड़ी में जाह्नवी काफी खूबसूरत लग रही हैं, इस आउटफिट को उन्होंने शिमर प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है
ड्रॉप डाउन इयरिंग्स के साथ उन्होंने मैट बेस मेकअप किया है और बालों को सॉफ्ट कर्ल करके ओपन रखा है, आप चाहें तो ऐसे साड़ी के साथ किसी भी डिज़ाइन का ब्लाउज़ पहन सकती हैं
गोल्डन लेस बॉर्डर वाले ब्लश पिंक कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं, इस आउटफिट के साथ उन्होंने गोल्डन एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ पहना है
मिडिल पार्टिंग ओपन हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने न्यूड बेस मेकअप किया है, कुंदन चोकर नेकलेस के साथ उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है
Janhvi Kapoor Green Outfits: मेहंदी की फंक्शन के लिए परफेक्ट है जाह्नवी कपूर के ग्रीन आउटफिट