Janhvi Mahashivratri Outfits: महाशिवरात्रि की पूजा के लिए ये ट्रेडिशनल आउटफिट्स है बेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Janhvi Mahashivratri Outfits: महाशिवरात्रि की पूजा के लिए ये ट्रेडिशनल आउटफिट्स है बेस्ट

2796764109516835954171975178542927800426657n

लाइट ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ जाह्नवी कपूर ने मैचिंग प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ पेयर किया है, उन्होंने बड़े झुमकों के साथ लुक को एक्सेसराइज किया है

2797477405482408300242086529841186980181619n

न्यूड मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक से उनका पूरा लुक निखर रहा है, आप चाहें तो ऐसी साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहन सकती हैं

28951138516431169460718977522179947187978785n

जाह्नवी ने ब्लू कलर के फ्लावर एंब्रॉयड्रेड क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग प्लाजोंं और श्रग पहना है, आउटफिट को उन्होंने सटल मेकअप और कानों में सिल्वर ईयररिंग्स के साथ मैच किया है

2897217481443076748679162276337975592777118n

वहीं बालों को सेटर पार्टेड स्टाइल में खुला ही छोड़ा हुआ हैं, फेस पर पिंक लिपस्टिक के साथ विंग्ड आईलाइनर और ब्लश चिक्स खूबसूरत लग रहे हैं, जाह्नवी ने इस प्रिंटेड प्लाजोंं सेट को गोल्डन हील्स के साथ पेयर किया है

31191687015522915119533583922251520204752361n

सेक्विन बॉर्डर वाले रेड शिफॉन साड़ी में जाह्नवी काफी खूबसूरत लग रही हैं, इस आउटफिट को उन्होंने शिमर प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है

3018684683406833706263654821484895981495419n 1

ड्रॉप डाउन इयरिंग्स के साथ उन्होंने मैट बेस मेकअप किया है और बालों को सॉफ्ट कर्ल करके ओपन रखा है, आप चाहें तो ऐसे साड़ी के साथ किसी भी डिज़ाइन का ब्लाउज़ पहन सकती हैं

3935499252878349708805757422002219366973030n 1

गोल्डन लेस बॉर्डर वाले ब्लश पिंक कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं, इस आउटफिट के साथ उन्होंने गोल्डन एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ पहना है

39408596510620183814932972449564002157592083n

मिडिल पार्टिंग ओपन हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने न्यूड बेस मेकअप किया है, कुंदन चोकर नेकलेस के साथ उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है

31215925711770737995569295718235886219198206nJanhvi Kapoor Green Outfits: मेहंदी की फंक्शन के लिए परफेक्ट है जाह्नवी कपूर के ग्रीन आउटफिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।