Janhvi Kapoor के Wedding Looks हैं हर लड़की का सपना, देखें 6 शानदार लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Janhvi Kapoor के Wedding Looks हैं हर लड़की का सपना, देखें 6 शानदार लुक्स

47056339818474385063006330189191875417241461n

यह गाउन लहंगे के लुक में है, जिसे जान्हवी ने तरुण तहिलियानी लेबल से लिया था, यह गाउन शेप में लहंगा है, जिसके साथ नॉर्मल ब्लाउज नहीं बल्कि ब्रेस्टप्लेट है

47115916918474385069006330515073811347589341n

यह ऑफ शोल्डर है और इसके साथ ही दोनों ओर से दुपट्टा अटैच है, जान्हवी ने इसके साथ अपने बाल खुले रखे हैं और इन्हें वेट लुक दिया है

471059898184743850540063307077687666418428367n

डायमंड इयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया है

470806648184743840520063303511707194668261305n

फाल्गुनी शेन पीकॉक लेबल से इस गोल्डन लहंगे को जान्हवी ने पहना और चारों ओर से तारीफ़ें लूट लीं। यह गोल्डन लहंगा ऊपर से फिटेड है

470677523184743840430063306814208914093650248n

इसका ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन और स्लीवलेस पैटर्न में है, साथ में मैचिंग शीयर दुपट्टा भी है

471187988184743842170063301011933038022305319n

जान्हवी ने इसके साथ पर्ल पोलकी मीनाकारी वर्क वाला चोकर और मैचिंग इयररिंग्स के साथ मांगटीका भी पहना है, बालों की चोटी बनाई है और माथे पर छोटी बिंदी लगाई है

471176398184743843400063303856040521607862667n 1

जान्हवी को इस मल्टी कलर लहंगा में देखकर सब हैरत में पड़ गए थे क्योंकि यह लहंगा उनके लुक को निखार रहा है

47059319318474384334006330979246769029720396n

यह अनामिका खन्ना लेबल से है, जिसे स्टाइल करने के लिए जान्हवी ने बेल्ट की मदद ली है, इस पर खूबसूरत एम्ब्रॉएडरी और बीड वर्क है

470848379184743839710063302828412430024506312n

स्कैलप बॉर्डर इसके ब्लाउज की खासियत है और इसकी स्लीव्स भी डिफरेंट है, जान्हवी का दुपट्टा ब्लू शेड में है, इसलिए जान्हवी ने ब्लू और बेज शेड का चोकर पहना है

4707442201847438407600633085977735335865422n

मैचिंग इयररिंग्स और मल्टी कलर फ्लोरल बन के साथ बिंदी लगाए वह बेहद प्यारी दिख रही हैं

44979306210115047771494711735405110928101156n

जान्हवी का यह ऑरेंज लहंगा अर्पिता मेहता लेबल से है, जिसका दुपट्टा ऑरेंज और पिंक शेड में होने के साथ बांधनी लुक में है

449716522274422759060731347914069375955294n

इस लहंगे पर हाथ से हाथी और पेड़ की कढ़ाई की गई है, जान्हवी ने इसके साथ चोकर और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं

4497017539874532695501003871875943497282664n

मिडिल पार्टिंग करके बाल खुले रखे हैं और माथे पर छोटी बिंदी लगाई है

47087751918474382084006330903924704838403523n

जान्हवी का यह पीकॉक लहंगा बहुत सुंदर और असल में हटके डिजाइन में है, यह मनीष मल्होत्रा लेबल से है, जिसका लहंगा स्कर्ट मोर के पंख की तरह डिजाइन किया हुआ है

471190160184743824200063309200939898308200474n

इसके साथ जान्हवी ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जो शेयर फैब्रिक में है और ऊपर से पीकॉक शेड में सीक्विन वर्क है, इसका दुपट्टा मैचिंग ब्लू और ग्रीन शेड में है

470673188184743820900063308844105826692814816n

इसके साथ जान्हवी ने डायमंड एमेरल्ड चोकर और मैचिंग शेड में इयरकफस पहने हैं, बालों को आधा बांधा हुआ है और विंग्ड आई लाइनर उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है

24131433830188463550504333985209088071405477nYami Gautam Looks: यामी गौतम के ये 5 लुक्स हैं नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।