गर्मियों का मौसम आते ही हल्के, कूल और स्टाइलिश आउटफिट्स की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में बॉलीवुड की खूबसूरत और फैशन आइकन जान्हवी कपूर का समर फैशन सभी को इंस्पायर करता है।
जान्हवी न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने लाजवाब स्टाइल से भी लाखों दिलों की धड़कन हैं। अगर आप भी गर्मियों में कूल और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, तो जान्हवी कपूर के इन आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लेकर अपने वॉर्डरोब को अपडेट कर सकती हैं।
जान्हवी कपूर की पिंक रोज बॉडी फिटेड ड्रेस एकदम परफेक्ट समर लुक देती है। ये आउटफिट उनकी फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट करता है और साथ ही उन्हें बहुत एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देता है।
इस तरह की ड्रेस गर्मियों में डेट नाइट्स या ब्रंच के लिए आइडियल हो सकती है।
शादी में चाहिए Perfect hairstyle ? Mouni roy के इन best looks को ज़रूर करें फॉलो
गर्मियों में वाइट कलर की बात ही अलग होती है। जान्हवी की वाइट ओवरसाइज़ शर्ट लुक न सिर्फ बहुत स्टाइलिश है बल्कि बेहद कंफर्टेबल भी है। इसे आप डेनिम शॉर्ट्स या स्लीक पैंट्स के साथ टीम कर सकती हैं। ये लुक कैज़ुअल डे आउटिंग या कॉलेज के लिए बेस्ट है।
गर्मियों में लाइट कलर बहुत ही रिफ्रेशिंग लगते हैं। पेस्टल ग्रीन, लाइट पिंक या बेबी ब्लू जैसे कलर्स आपके लुक को कूल और फ्रेश बनाएंगे।
अगर आपको डेनिम आउटफिट्स पसंद हैं, तो जान्हवी का यह डेनिम ऑन डेनिम लुक आपको जरूर ट्राय करना चाहिए। डेनिम जैकेट के साथ डेनिम स्कर्ट या जीन्स एक बहुत ही ट्रेंडी और यूथफुल वाइब देता है।
गर्मियों में हल्की ड्रेसेस सबसे ज्यादा कंफर्ट देती हैं। जान्हवी कपूर की फ्लोरल या सॉलिड कलर में फ्लोई ड्रेसेस आपको कूल लुक के साथ-साथ फेमिनिन टच भी देती हैं।
इस समर, जान्हवी कपूर के इन स्टाइलिश लुक्स को अपनाकर अपने फैशन गेम को एक नया ट्विस्ट दें।