मेहंदी फंक्शन में चार चांद लगाएगा Janhvi Kapoor का ग्रीन आउटफिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेहंदी फंक्शन में चार चांद लगाएगा Janhvi Kapoor का ग्रीन आउटफिट

image 5961024

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर हमेशा अपने फैशन सेंस की वजह से फैंस को इंस्पायर करती है। ऐसे में शादियों का सीज़न चल रहा है और जाह्नवी कपूर के पास भी ग्रीन आउटफिट्स का खास कलेक्शन है

image 6234783

इससे आप इंस्पिरेशन लेकर खुद को मेहंदी के फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। आज हम आपको जाह्नवी के बेहतरीन ग्रीन आउटफिट्स के बारे में बताने वाले हैं।

image 2911387

एक इवेंट में जाह्नवी ने ग्रीन और ब्लू शेड की बांधनी साड़ी पहनी थी। उन्होंने आउटफिट के साथ ग्रीन प्लेन वेलवेट ब्लाउज़ और स्टेटमेंट चोकर नेकपीस स्टाइल किया था।लाइट ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ जाह्नवी ने मैचिंग डीपनेक ब्लाउज़ पेयर किया है। उन्होंने बड़े झुमकों के साथ लुक को एक्सेसराइज किया है।

image 9256890

उन्होंने अपने बालों को लूज रखते हुए नो मेकअप लुक को अपनाया था। आप चाहे तो बालों को कर्ल करके खुला रख सकती हैं।

image 4737054

लाइट ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ जाह्नवी ने मैचिंग डीपनेक ब्लाउज़ पेयर किया है। उन्होंने बड़े झुमकों के साथ लुक को एक्सेसराइज किया है।

image 1421371

जाह्नवी ने ग्रीन सेक्विन लहंगे के साथ मैचिंग स्ट्रैपी चोली पहना है। जिसमें वो बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। उनके आउटफिट पर मैचिंग बीड्स और सीक्वन का काम किया गया था।

image 3603977

इस लहंगा-चोली के साथ उन्होंने एंब्रॉयड्रेड दुपट्टा लिया हुआ था। लुक की बात करें, तो उन्होंने न्यूड लिप शेड के साथ बालों को वेव्स स्टाइल देकर खुला छोड़ा है।

image 6257021

जाह्नवी ने ऑरेंज, येलो, लाइट ग्रीन और रेड शेड मिक्स फ्लोरल साड़ी पहनी है। आउटफिट पर सेक्विन वर्क की डिटेलिंग है, जो उसमें ब्लिंग इफेक्ट भी क्रिएट कर रही है।

image 1421371

आउटफिट को डेलिकेट मरमेड लुक देने के लिए हैवी एम्ब्रोइडरी के साथ मेटैलिक फैदर का इस्तेमाल किया गया है।

image 6234783

अभिनेत्री ने अपना लुक डायमंड ईयररिंग्स और ओपन हेयर स्टाइल से पूरा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।