जिम के बाहर बेहद दिलकश और हॉट अंदाज में स्पॉट हुई जान्हवी कपूर, वायरल हुई तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिम के बाहर बेहद दिलकश और हॉट अंदाज में स्पॉट हुई जान्हवी कपूर, वायरल हुई तस्वीरें

धड़क फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है और उनकी

धड़क फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होती है। जान्हवी कपूर अपने जिम वियर को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। हाल ही में जान्हवी की कुछ तस्वीरें सामने आयी है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। 
1576402554 ezgif.com webp to jpg (2)
हाल ही में सुबह के वक्त जाह्नवी कपूर बेहद दिलकश अंदाज में जिम जाती हुई स्पॉट हुईं। उनका फ्रैश और रिलेक्स्ड अवतार देखते ही पपराजी के कैमरे उनपर टिक गए। 
1576402561 ezgif.com webp to jpg (3)
फिटनेस को लेकर काफी सजग रहने वाली जान्हवी कपूर जिम जाना कभी मिस नहीं करती और इस शुक्रवार की सुबह जब वो जिम के बार स्पॉट हुई तो वो ब्लैक रंग के क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में नजर आयी। 
1576402567 ezgif.com webp to jpg (4)
अक्सर जान्हवी कपूर इस तरह टोन्ड और फिट अंदाज में स्पॉट की जाती है और अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। 
1576402574 ezgif.com webp to jpg (5)
टोन्ड बॉडी और एब्स फ्लॉन्ट करते हुए जाह्नवी कपूर काफी स्पोर्टी लुक में नजर आ रही है। जिम वियर के साथ जाह्नवी कपूर चप्पल पहने नजर आईं। 
1576402580 ezgif.com webp to jpg (6)
वर्क फ्रंट की बात करें जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’  और करण जौहर की फिल्म तख़्त की शूटिंग कर रही है। जल्द ही उनकी आने वाली फिल्म गुंजन सक्सेना का ट्रेलर सामने आ सकता है।  (तस्वीरें – मानव मंगलानी)
1576402586 ezgif.com webp to jpg (7)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।