'मुझे इंडस्ट्री में अपने साथियों से जलन की भावना है' कई स्टार्स की फिल्म छीनना चाहती हैं Janhvi Kapoor? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मुझे इंडस्ट्री में अपने साथियों से जलन की भावना है’ कई स्टार्स की फिल्म छीनना चाहती हैं Janhvi Kapoor?

बता दे, हाल ही में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म बवाल आ रही है। ऐसे में

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने काम को लेकर चर्चाओं में रहती है। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चाओं में रहती है वही सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती है और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट अपने फैंस को देती दिखाई देती है। जयादातर एक्ट्रेस को पैपराजी के सामने पोज़ देते हुए भी देखा जाता है।
1689244390 356351027 1226802441358592 869426014916113054 n
इसी के साथ एक्ट्रेस अपनी मां श्री देवी को भी काफी मिस करती है और इस बात की जानकारी वो अपने सोशल मीडिया पर अपनी माँ के लिए पोस्ट कर देती है। इन सबसे हटकर श्री देवी की अपनी बेटी को बॉलीवुड फिल्मो में देखने की इच्छा पूरी नहीं हो पाई जिसके बाद उन्होंने जाह्नवी की पहली फिल्म रिलीज़ से ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। बता दे, हाल ही में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म बवाल आ रही है। ऐसे में ये दोनों अपनी फिल्म के प्रमोशन को करते दिखाई दे रहे है। प्रमोशन में लगे जाह्नवी और वरुण ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक ख़ास बात बताई है।
1689244402 358530382 1646736105828346 6771867658329948442 n
बॉलीवुड के तमाम सितारे एक दूसरे के अच्छे दोस्त बनने का दवा करते है वही ऐसा भी हो सकता है कि जब किसी एक स्टार को बेहतर फिल्म मिलती है तो दूसरा स्टार इस बात को डाइजेस्ट करने में थोड़ा वक़्त जरूर लगा देता है। ऐसे में जाह्नवी कपूर ने खुल कर बात की और बताया कि वो बहुत सारी फिल्मे करना चाहती है।
1689244414 359779445 3161774884124675 6009324817084181290 n
एक्ट्रेस ने कहा- मुझे काम चाहिए मुझे कई स्टार्स की फिल्मे छीनने का मन कर रहा है जाह्नवी ने आगे कहा- अलग-अलग स्टार्स को जो एक्सपीरियंस मिलते हैं, नए-नए डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिलता है आई थिंक मुझे उससे बहुत जलन होती है’। इसके बाद वरुण ने कहा मैं जाह्नवी को जितना जानता हूँ उसको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी पापड़ बेलने पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।