'सभी को उर्फी जैसा बनना है', थाई-हाई स्लिट बैकलेस ड्रेस पहन ट्रोल हुई Janhvi Kapoor - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘सभी को उर्फी जैसा बनना है’, थाई-हाई स्लिट बैकलेस ड्रेस पहन ट्रोल हुई Janhvi Kapoor

बोनी कपूर और श्रीदेवी की लाड़ली जाह्नवी कपूर हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती है। साथ ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी अपडेट रहती है। बता दे, एक्ट्रेस को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद करते है। वही एक्ट्रेस अपने लुक्स से लोगों को मदहोश करती जिससे काफी लोग उनके बोल्ड अंदाज को क़ाफी पसंद करते है।
1682590690 337562390 766928898079756 735195302347728043 n
हाल ही में एक्ट्रेस का बोल्ड लुक सामने आया है जिससे सोशल मीडिया का पारा बढ़ गया है। दरअसल अवार्ड नाईट में पहुंची जाह्नवी कपूर ने  पैपराजी को कैमरा उन पर रखने को मजबूर कर दिया। इस दौरान एक्ट्रेस को थाई-हाई स्लिट बैकलेस ड्रेस में देखा गया। 

वही सामने आई इस वीडियोस को देख सोशल मीडिया  यूजर्स का पारा हाई हो गया। बता दे सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल हो रहा है वही इस वायरल वीडियो को देख जाह्नवी के फैंस काफी हैरान नजर आ रहे है यहाँ तक की कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की उर्फी जावेद से तुलना कर दी।
1682590697 339667684 1670833490043626 903143102655202590 n
वही ग्रीन कलर की बैक लेस ड्रेस पहने एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही है, जिससे सोशल मीडिया का पारा बढ़ गया है। वही इस वीडियो पर लोग भर भर कमेंट करते दिखाई दे रहे है।  ये यूजर ने जाह्नवी की इस वीडियो पर लिखा-  ‘गुपचुप तरीके से अब हर कोई उर्फी से इंसपायर हो रहा है’ एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा ये उर्फी है’ वहीं एक ट्रोलर ने कमेंट किया, ‘सभी को उर्फी जैसा बनना है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।