Shehnaaz Gill को इग्नोर करने पर जमकर ट्रोल हुई Janhvi Kapoor, ट्रोलर्स बोले-'दूसरे आर्टिस्ट को कुछ नहीं समझती, बेवजह इगो भरी है...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shehnaaz Gill को इग्नोर करने पर जमकर ट्रोल हुई Janhvi Kapoor, ट्रोलर्स बोले-‘दूसरे आर्टिस्ट को कुछ नहीं समझती, बेवजह इगो भरी है…’

एक इवेंट के दौरान शहनाज गिल को इग्नोर करने पर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को जमकर ट्रोल किया जा

सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही चुलबुली शहनाज गिल की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है इस बात में तो कोई दो राह नहीं। एक्ट्रेस के फैन उन्हें काफी पसंद करते हैं और उन्हे हमेशा फॉलो भी करते रहते हैं। वहीं हाल ही में एक अवॉर्ड शो के दौरान उसी शहनाज को इग्नोर करने पर फैंस ने जाह्नवी कपूर की जमकर क्लास लगा दी हैं। 
1681811661 janhvi 20kapoor01
शहनाज को इग्नोर करती दिखीं जाह्नवी कपूर

दरअसल ये वाकया एक इवेंट के दौरान का हैं जब से वह काफी वायरल हो गया एक वीडियो में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और जाह्नवी कपूरी एक साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान जाह्नवी कपूर पूजा हेगड़े से काफी बातें करती नजर आ रही हैं। लेकिन इनके बीच में बैठी शहनाज जब जाह्नवी से बात करने की कोशिश करती हैं तो वे शहनाज को इग्नोर कर देती हैं जिसके बाद से शहनाज़ के फैंस ने जाह्नवी को जमकर लताड़ लगाई हैं। 
शहनाज को इग्नोर करने को लेकर ट्रोल हुईं जाह्नवी कपूर
1681811893 screenshot 11
1681811898 screenshot 12
वीडियो वायरल होने पर फैंस ने जाह्नवी कपूर को शहनाज को नजरअंदाज करने पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। जिसमे एक यूजर ने लिखा, “जाह्नवी शहनाज को इग्नोर क्यों कर रही हैं?” तो वही एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “जाह्नवी सना (शहनाज) को इग्नोर कर रही हैं और सना पूजा को इग्नोर कर रही हैं.” एक और ने लिखा “दूसरे आर्टिस्ट को कुछ नहीं समझती उनकी इज्जत नहीं करती, इगोस्टिक है बेवजह.” वहीं एक और ने जाह्नवी को ट्रोल करते हुए लिखा, ना लुक्स अच्छी ना एक्टिंग, शहनाज प्यारी है.”  
शहनाज ने किया था सलमान संग अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर 
1681811938 shehnaazgill1200 1
इस बीच शहनाज इन दिनों सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में मुंबई में मीडिया से बात करते हुए शहनाज ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सलमान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की थी. शहनाज ने कहा था, 
1681811987 salman shehnaaz salnaaz
”वह असलियत में वैसे ही हैं जैसे ‘बिग बॉस’ के मंच पर दिखते हैं. मैं उसमें कोई अंतर नहीं देख सकती. वह दूसरों को अच्छी सलाह देते हैं और उन्हें इंस्पायर करते हैं. उन्होंने मुझे सही किया और मुझे अपने काम पर फोकस करने के लिए कहा. मैं वही कर रहा हूं और हिंदी सीख रही हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।