जाह्नवी कपूर ने चुराई अपनी छोटी बहन की स्टाइलिश ड्रेस, तो खुशी कपूर ने खूब सुनाई खरी-खोटी... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाह्नवी कपूर ने चुराई अपनी छोटी बहन की स्टाइलिश ड्रेस, तो खुशी कपूर ने खूब सुनाई खरी-खोटी…

बॉलीवुड में फिल्म धड़क से फिल्म इंडस्ट्री में अपना जादू चलाने वाली स्टार किड जाह्नवी कपूर अक्सर अपने

बॉलीवुड में फिल्म धड़क से फिल्म इंडस्ट्री में अपना जादू चलाने वाली स्टार किड जाह्नवी कपूर अक्सर अपने स्टाइलिश लुक और फिल्मों को लेकिर सुर्खियों में रहती हैं। अब ऐसे में जाह्नवी को पहले दफा अपने स्टाइल की वजह से काफी शर्मिंदा होना पड़ा है। इतना ही नहीं उनकी छोटी बहन ने उनको सबके आगे डांट लगा दी है।

Untitled

जाह्नवी कपूर ने बहन खुशी से खायी डांट

बता दें कि मंगलवार को जाह्नवी कपूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के इनिशिएटिव ‘सोशल फॉर गुड (Social For Good)’ का हिस्सा बनीं। यहां जाह्नवी व्हाइट क्रॉप टॉप और प्लेड सेपरेट्स में कहर ढहा रही थीं।

maxresdefault 17

इस लुक में जाह्नवी खूबसूरत लग रही थीं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जाह्नवी को यह कपड़े पहनने की वजह से छोटी बहन खुशी कपूर से बेहद डांट खानी पड़ी। बहनों का एक-दूसरे के कपड़े पहनना और आपस में लड़ना आम बात है।

maxresdefault 1 5 1

खुशी हुईं जाह्नवी से नाराज

हाल ही में जाह्नवी कपूर एक इवेंट पर बेहद स्टाइलिश ड्रेस पहनकर पहुंची थीं जो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही कहानी बयान कर रही है। दरअसल जाह्नवी ने ये ड्रेस अपनी छोटी बहन खुशी कपूर की आलमारी से चुराई थी। इस बात की जानकारी खुद खुशी कपूर ने ही दी है।

https://www.instagram.com/p/Bqrh24-BJsk/?utm_source=ig_embed

सोशल मीडिया पर खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर की चैट का एक स्क्रीन शॉट सामने आया है। इस स्क्रीन शॉट में खुशी अपनी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर से नाराज होती नजर आ रही हैं कि वो उनकी जानकारी के बिना ही उनकी ड्रेस पहनकर चली गईं।

janhvikapoor 46289961 203344460580311 3119922768630810151 n

खुशी ने जाह्नवी की एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ मैं तुमसे बहुत नाराज हूं…. तुम हमेशा ऐसा ही करती हो।’ इससे साफ है कि जाह्नवी अपनी बहन के साथ खूब मस्‍ती करती है। जाह्नवी और खुशी का फैशन सेंस अपनी मां श्रीदेवी जैसा है। दोनो बहनें ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं।

isha ambani party 16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।