Janhvi Kapoor Saree Look: मल्टीकलर साड़ी पहन कैमरे के सामने इठलाती दिखीं जाह्नवी कपूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Janhvi Kapoor Saree Look: मल्टीकलर साड़ी पहन कैमरे के सामने इठलाती दिखीं जाह्नवी कपूर

465505251184663232230063301190934771442472374n

जाह्नवी कपूर ने अपने ट्रेडिशनल लुक की ये खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जो कुछ ही देर में वायरल होने लगी.

466114133184663232260063307606605723458956187n

इन तस्वीरों में जाह्नवी मल्टीलकर की कढ़ाई वाली साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. इस साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं.

466003784184663232350063305903949686375817256n

जाह्नवी कपूर ने अपना ये दिलकश लुक लाइट मेकअप, खुले कर्ली बालों और मिलियन डॉलर स्माइल के साथ पूरा किया.

465938350184663232530063301526035867920314672n

वहीं एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ गले में एक चोकर नेकलेस भी पहना हुआ है. जो उनके लुक को रॉयल बना रहा है.

465983794184663232440063305315758339123206174n

जाह्नवी इन तस्वीरों में अपनी साड़ी का पल्लू लहराते हुए एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं. जो फैंस के दिलों पर छूरियां चल रहा है.

465986389184663232620063307075539011086178666n

एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए एक खास कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा कि, ‘कसाटा खाने का मन था, तो पहन लिया’

465861343184663232710063303535638115405389611n

जाह्नवी की ये तस्वीरें देख फैंस ने भी अपना दिल थाम लिया है. कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस को कोई ब्यूटीफुल बता रहा है. तो कोई साड़ी क्वीन कह रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।