Janhvi Kapoor Photos: गुलाबी साड़ी में जाह्नवी कपूर का ग्लैमरस लुक वायरल, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Janhvi Kapoor Photos: गुलाबी साड़ी में जाह्नवी कपूर का ग्लैमरस लुक वायरल, देखें तस्वीरें

सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर का ग्लैमरस लुक छाया, पिंक साड़ी में ढाया कहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हमेशा अपने बोल्ड और स्टनिंग फैशन स्टेटमेंट की वजह से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। जब भी वो इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं, वो चंद मिनटों में ही वायरल होने लगती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उनका कातिलाना अवतार देख फैन्स एक बार फिर बेकाबू हो गए हैं।

janhvikapoor173039768334911512601297972351231494329

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हमेशा अपने बोल्ड और स्टनिंग फैशन स्टेटमेंट्स के कारण सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं।

janhvikapoor173039768334911512600627120311231494329

एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो वो चंद ही मिनटों में वायरल होने लगती हैं।

janhvikapoor173039768334911512598613468721231494329

धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी से फैंस को इस कदर दीवाना बनाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

janhvikapoor173039768334911512598446222391231494329

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

janhvikapoor173039768334911512600544332691231494329

इन फोटोज में जाह्नवी कपूर का ग्लैमरस लुक और कातिलाना अदाएं देखकर फैंस एक बार फिर से अपने होश खो बैठे हैं।

janhvikapoor173039768334911512600543268071231494329

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने पिंक कलर की बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहनाी हुई है, जिसमें वो एक से बढ़कर एक कातिलाना अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

janhvikapoor173039768334911512598612903031231494329

कानों में इयररिंग्स, खुले बाल और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस जाह्नव कपूर ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

janhvikapoor173039768334911512598361156831231494329

बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी जबरदस्त है।

janhvikapoor173039768334911512598612763321231494329

जाह्नवी कपूर जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी फोटोज पर लाइक्स और कॉमेंट्स करते नहीं थकते हैं।

janhvikapoor173039768334911512598531066961231494329

हालांकि इन फोटोज में भी एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए सो ब्यूटिफुल लिखा है। दूसरे यूजर ने लिखा है बेहद हॉट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।