जान्हवी कपूर को अपने फ्यूचर पार्टनर में चाहिए ये 6 खास क्वालिटीज, देखिये ये गुण आपमें है क्या ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जान्हवी कपूर को अपने फ्यूचर पार्टनर में चाहिए ये 6 खास क्वालिटीज, देखिये ये गुण आपमें है क्या ?

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उन यंग एक्ट्रेसेस में से है जो अपनी खूबसूरती की वजह से लोगो को

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उन यंग एक्ट्रेसेस में से है जो अपनी खूबसूरती की वजह से लोगो को दिलो पर राज़ करती है। जाह्नवी के लाखो चाहने वाले है। इतनी कम उम्र में उन्होंने अपनी बड़ी पहचान बना ली है। ऐसे में दुनिया का हर लड़का जाह्नवी कपूर के ही सपने देखता है। हर कोई चाहता है कि एक्ट्रेस उसको डेट कर ले। वही अगर आप भी उन्ही लड़को में से एक है तो खबर आपके लिए ही है। 
1656135819 1d993366905a6bcda2155eec2a8c98d7112b8
अब जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म गुड लक जैरी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म 29 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इसी बीच उन्होंने अपने फ्यूचर पार्टनर को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। 
1656135777 jhanvi28102021 c
एक प्रमोशनल एक्टिविटी के दौरान उन्होंने हाल ही में बताया कि अपने फ्यूचर लाइफ पार्टनर में वो कौन सी क्वालिटीज चाहती हैं। उन्होंने बताया कि उनके फ्यूचर पार्टनर में क्या चीजें होनी जरूरी हैं। जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘वह जो भी काम करता हो उसे लेकर वह बहुत ज्यादा टैलेंटेड और पैशिनेट होना चाहिए।’ 
1656135791 241989786 671403123822724 1469617634166849904 n
यानी जाह्नवी कपूर ने एक तरह से यह तो साफ ही कर दिया कि उनके लिए ऐसा बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि उनका होना वाला पति या बॉयफ्रेंड कोई एक्टर ही हो। वह फिल्म इंडस्ट्री के अलावा किसी और पेशे में भी हो सकता है।
1656135803 janhvi kapoor beauty
जाह्नवी कपूर ने अपने होने वाले लाइफ पार्टनर के बारे में बताया, ‘मैं चाहूंगी कि मैं उसे लेकर एक्साइटेड रहूं और उससे कुछ सीख पाऊं। इसके अलावा सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत जरूरी है। और हां, वह मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करता हो।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।