जान्हवी कपूर का ये साड़ी लुक बेहतरीन लग रहा है, एक्ट्रेस ने डार्क और लाइट पिंक के कॉम्बिनेशन की शेडेड साड़ी कैरी की है, जिसकी किनारी कर्व डिजाइन में है और मैचिंग पर्ल से एंब्रॉयडरी की गई है
रॉयल ब्लू और रेड का कॉम्बिनेशन भी अच्छा लगेगा
अगर आपको ऐसी साड़ी चाहिए जो लाइट वेट हो तो जान्हवी कपूर की तरह प्लेन फैब्रिक की शेडेड साड़ी कैरी करें और साथ में मैचिंग ग्लिटर ब्लाउज से लुक कंप्लीट करें
जान्हवी कपूर इस ट्रिपल शेड वाली साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं
आप भी इस तरह की पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन वाली मैचिंग एंब्रॉयडरी की ऑर्गेंजा साड़ी अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं
इस वक्त पेस्टल कलर्स और ऑर्गेंजा फैब्रिक दोनों ही ट्रेंड में हैं
शेडेड में थोड़ी हैवी साड़ी लेनी है तो जान्हवी कपूर के इस लुक से आइडिया लें
नेट की ग्रीन और पिंक कॉम्बिनेशन वाली एंब्रॉयडरी साड़ी में जान्हवी का लुक वेडिंग परफेक्ट है
इस वक्त शादियों का सीजन भी है, इसलिए जान्हवी के इस साड़ी लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है
खास मौकों के लिए जान्हवी के इस साड़ी लुक से आइडिया लिया जा सकता है
एक्ट्रेस ने यलो और गोल्डन कॉम्बिनेशन की शेडेड साड़ी कैरी की है, जिसका किनारा गोल्डन लेस से तेयार किया गया है
फेस्टिवल या फैमिली फंक्शन के लिए इस तरह का साड़ी लुक परफेक्ट रहेगा