बेहद साधारण कपड़ों में शॉपिंग करती दिखी जाहन्वी कपूर, लग रही थी काफी खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेहद साधारण कपड़ों में शॉपिंग करती दिखी जाहन्वी कपूर, लग रही थी काफी खूबसूरत

जी हाँ बीते दिनों वेस्टर्न लुक की बजाये एक्ट्रेस जाहन्वी कपूर ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं और ये

बॉलीवुड फिल्म स्टार अपनी लक्ज़री लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है और अक्सर उन्हें महंगे और आलिशान लुक्स में ही स्पॉट किया जाता है लेकिन हर कोई ऐसा हो ये जरूरी नहीं है। एक्ट्रेस जाहन्वी कपूर बीते दिनों जिस लुक में नजर आयी उसे देखकर आप हैरान हो सकते है।

जाहन्वी कपूर

मशहूर स्टार किड जाहन्वी कपूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी है और आपने इनकी कई आकर्षक तस्वीरें वायरल होती देखी होंगी।

जाहन्वी कपूर

सबसे मशहूर स्टार किड्स में से एक जाहन्वी कपूर बीते साल फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी है जिसमे उनके काम की काफी सराहना भी हुई थी। अक्सर कहा जाता है जी स्टारडम सितारों के सर चढ़ जाता है पर जाहन्वी इस मामले में काफी अलग है।

जाहन्वी कपूर

डेब्यू के बावजूद इन दिनों जाह्नवी डांस और एक्टिंग क्लासेज ले रही हैं जिससे वो अपने अभिनय को और निखार सकें । आपने जाह्नवी को कई खूबसूरत डिज़ाइनर ड्रेसेस में देखा होगा पर बीते दिनों वो मुंबई की सड़कों पर बेहद सादे लुक में स्पॉट की गयी।

जाहन्वी कपूर

जी हाँ बीते दिनों वेस्टर्न लुक की बजाये जाह्नवी ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं और ये सिंपल लुक उनपर काफी फब रहा था। जैसी की फोटोग्राफर्स की नजरें जाह्नवी के ट्रेडिशनल लुक पर पड़ी तुरंत तस्वीरें खींच ली गयी।

जाहन्वी कपूर

अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार जाह्नवी को बांद्रा में शॉपिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इस दौरान जाह्नवी ने कानों में बड़े झुमके पहने थे और बालों को खोला हुआ था। साथ ही बैग और फ्लैट फुटवीयर्स उनके इस लुक को कहीं ज्यादा शानदार बना रहे थे।

जाहन्वी कपूर

उनके इस लुक को देखने के बाद ये तो साफ़ है की जाह्नवी में अपने स्टारडम का कोई घमंड नहीं और ये बात उन्हें काफी खास भी बनती है। वहीँ जान्हवी के आने वाले बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जाह्नवी कपूर करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएँगी और कारगिल वॉर में अहम भूमिका निभाने वाली गुंजन सक्सेना की बायोपिक में भी दिखाई देंगी।

ये हैं बॉलीवुड की वो एक्ट्रेसेस जो शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।