बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी बोल्डनेस की वजह से
जानी जाती है। एक्ट्रेस ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में
एक्ट्रेस ने एथनिक ड्रेसेज में फैंस के दिलों को चुरा लिया था। लेकिन पिछले कुछ
सालों में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखने को मिला है। जाह्नवी कपूर ने कुछ ही
समय में अपनी अलग पहचान बना ली हैं। जाह्नवी
अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स
को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में जाह्नवी ऑरेंज
कलर की बॉडीकॉन ड्रेस
में नजर आई। जाह्नवी ने
अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें
शेयर की हैं। इन
बोल्ड तस्वीरों को देख फैन्स
के भी होश उड़
गए हैं।
तस्वीरों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर जाह्नवी का वीडियो
भी वायरल
हो रहा है। वीडियो में जाह्नवी पैपराजी
पर्सन के बारे में
बात करते हुए दिखाई दे रही हैं।
एक तरफ जहां लोगों को उनका स्वीट
जेश्चर पसंद आ रहा है।
तो दूसरी तरफ उनका आउटफिट नेटिजन्स कुछ खास पसंद नहीं आया। वहीं कुछ
यूजर्स ने ऐसे भी जिनको ये लगता है कि जाह्नवी ने एक्ट्रेस कटरीना कैफ को कॉपी
किया है।
सोशल
मीडिया पर यूजर्स ने
एक्ट्रेस को ट्रोल करते
हुए लिखा, ‘थोड़ी एक्टिंग भी सीख लेती
हैप्पी और सेड एक्शप्रेशन‘। दूसरे यूजर
ने लिखा, ‘जल्दी ही उर्फी जावेद
को पीछे छोड़ देगी‘। तीसरे यूजर
ने लिखा, ‘स्ट्रगल देख रहो‘। वहीं, कुछ
दावा कर रहे हैं कि उन्होंने
कटरीना कैफ के लुक को कॉपी किया है। बता दें कि कटरीना भी ऐसी ही ऑरेंज शॉर्ट ड्रेस
में नजर आई थीं ।
एक्ट्रेस
ने इस आउटफिट में
हाल ही में फोटोशूट
करवाया है। फोटोशूट की तस्वीरें जाह्नवी
ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की
है। जाह्नवी के फैंस को
उनका सिजलिंग लुक काफी पसंद आया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी को हाल ही में गुड
लक जेरी में देख गया था। दर्शकों को उनकी एक्टिंग
काफी पसंद आई थीं।
एक्ट्रेस के पास कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन
में हैं। जाह्नवी बवाल में वरुण धवन के साथ नजर
आएगी। इसके अलावा एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ मिस्टर
एंड मिसेज माही में दिखाई देंगी। एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा और
पूजा हेगड़े के साथ फिल्म ‘जन गण मन’ में भी नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल बॉक्स
ऑफिस पर रिलीज होगी।