पापा बोनी संग जान्‍हवी कपूर ने पूरी की पहली फिल्‍म, शेयर किया पिता के साथ काम करने का एक्सपीरियंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पापा बोनी संग जान्‍हवी कपूर ने पूरी की पहली फिल्‍म, शेयर किया पिता के साथ काम करने का एक्सपीरियंस

जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करके अपने पिता के साथ काम के अनुभव को

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर बीते कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग में बिजी थीं। लेकिन अब जान्हवी ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। जिसकी जानकारी जान्हवी ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के BTS फोटोज शेयर कर दी है। जान्हवी की इस फिल्म को उनके पिता बोनी कपूर की प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये पहला मौका रहा जब जान्हवी ने अपने पिता के साथ काम किया है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने पिता के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है।
1638006206 131249700 109686607675373 1436153867010684681 n
जाह्नवी ने एक इमोशनल पोस्ट लिख कर अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि शूटिंग खत्म हुई, पापा के साथ यह मेरी पहली फिल्म है, जिसके बारे में एक प्रोड्यूसर के रूप में सिर्फ कहानियां सुनी थी। लेकिन आपके साथ काम करके मैं ये कहने में अच्छा महसूस कर रही हूं कि अब समझ आया कि लोग क्यों कहते थे कि आप हर फिल्म में अपना दिल और आत्मा झोंक देते हैं। 
 इस तस्वीर में जाह्नवी अपने पिता के साथ बैठी हुई हैं वो स्क्रिप्ट के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। पिता के साथ पहले काम का अनुभव जाह्नवी के लिए बहुत खास है। जाह्नवी कपूर ने फिल्म के डाइरेक्टर को भी खूब तारीफ की है। इस फिल्म को मथुकुट्टी जेवियर डायरेक्ट कर रहे हैं। इन्होंने ही इस फ़िल्म के ओरिजिनल वर्जन को डायरेक्ट किया है।  2019 में आईं मलयालम फिल्म हेलेन बहुत सफल रही थी। 
1638006216 1007220 janhvi kapoor 5
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जान्हवी ने कैप्शन में लिखा, ‘इट्स ए रैप-! मिली। पापा के साथ मेरी पहली फिल्म, जिनके बारे में मैंने केवल एक निर्माता के रूप में अपने पूरे जीवन में कहानियां सुनी हैं। लेकिन, आपके साथ काम करने के बाद, यह कहना कितना अच्छा लग रहा है कि मैं अंत में जानती हूं कि हर किसी का क्या मतलब होता है, जब वो कहते हैं कि आप अपनी हर फिल्म के लिए अपना दिल और आत्मा देते हैं। यह एकमात्र कारण नहीं है कि यह फिल्म मेरे लिए इतनी खास है।’
1638006229 article l 20211029212151844118000
आगे जान्हवी लिखती हैं, ‘ यह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करने की सबसे प्रेरक यात्रा रही है, जो पूरी तरह से अपने फोकस और सिनेमा के प्रति प्यार से प्रभावित हैं, जैसे मथुकुट्टी जेवियर महोदय। आपके मार्गदर्शन और धैर्य के लिए धन्यवाद नोबल बाबू थॉमस। मेरे विश्वास को बनाए रखने के लिए कि यदि आप ईमानदारी से पर्याप्त और कड़ी मेहनत करते हैं, तो यात्रा कितनी कठिन है-यह अभी भी जादू की सबसे नजदीकी चीज है। मुझे उम्मीद है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आप लोगों को भी ऐसा ही लगेगा! और मुझे आशा है कि हम आपको गौरवान्वित करेंगे पापा। इस यात्रा के लिए धन्यवाद।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।