जाह्नवी कपूर ने ट्रोलर्स की गलतफहमी की दूर, कहा सबसे टैलेंटेड या सबसे खूबसूरत नहीं हूँ मगर... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाह्नवी कपूर ने ट्रोलर्स की गलतफहमी की दूर, कहा सबसे टैलेंटेड या सबसे खूबसूरत नहीं हूँ मगर…

जो लोग जाह्नवी को लेकर गलतफहमी रखते है एक्ट्रेस ने उनकी भी गलतफहमी दूर कर दी है। अब

जाह्नवी कपूर अक्सर 2 वजह से सुर्खियां बटोरती है। पहला तो अपनी खूबसूरती और दूसरा नेपोटिस्म। आपको बता दे, जान्हवी भले ही श्रीदेवी की बेटी है इस वजह से लोग उन्हें ट्रोल करते है लेकिन धीरे- धीरे एक्ट्रेस अपने काम से लोगो को इम्प्रेस करती जा रही है। वही बात अगर खूबसुरति की आती है तो जान्हवी बॉलीवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेसेस में से एक है।
1665572924 1aa30a926709525af56c7c894c8467fe14aa5
चाहे मेकअप लुक की बात हो या बिना मेकअप जाह्नवी हमेशा केहर ढाती है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने उन्हें ट्रोल करने वालो को करारा जवाब दिया है। जो लोग जाह्नवी को लेकर गलतफहमी रखते है एक्ट्रेस ने उनकी भी गलतफहमी दूर कर दी है। 
1665572939 1d993366905a6bcda2155eec2a8c98d7112b8
अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि ‘वो सबसे टैलेंटेड या सबसे खूबसूरत नहीं हो सकती, लेकिन वो सेट पर सबसे मेहनती इंसान ज़रूर हैं।’ दरअसल, अब जान्हवी ने अपनी फिलिंग शेयर करते हुए कहा कि, ‘लोग सोचते हैं कि मैं खुद को हल्के में लेती हूं। ये मेरे बारे में उनकी सबसे बड़ी गलतफहमी है। वो सोचते हैं क्योंकि मैं एक्ट्रेस की बेटी हूं, तो मुझे नहीं पता कड़ी मेहनत करना कैसा होती है?’
1665572967 272240256 431914451973667 4968574433574057068 n
जाह्नवी ने आगे कहा, ‘मैं शायद सबसे टैलेंटेड या सबसे सुंदर नहीं हो सकती, लेकिन मैं आपसे वादा कर सकती हूं कि मैं सेट पर सबसे मेहनत करने वाली इंसान हूं। इसलिए आप प्लीज मेरे काम करने के तरीके पर कभी शक ना करें।’
1665572982 janhvi kapoor 1 7
जाह्नवी ने आगे ये भी कहा, ‘मुझे चुनौतियों अच्छी लगती है, क्योंकि उसी से पता चलता है कि मैं आगे बढ़ रही हूं या नहीं। अगर ऐसा ना हो तो मुझे कुछ भी काम करना समय की बर्बादी लगती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।