जाह्नवी कपूर के बर्थडे की तस्वीरें हुई वायरल, अंशुला कपूर बहन पर यूं प्यार लुटाती दिखीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाह्नवी कपूर के बर्थडे की तस्वीरें हुई वायरल, अंशुला कपूर बहन पर यूं प्यार लुटाती दिखीं

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने 6 मार्च को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। जिसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने 6 मार्च को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। जिसकी कुछ तस्वीरें  इंटरनेट पर जमकर छाई हुई हैं। वहीं बर्थडे बैश की कुछ फोटोज एक्ट्रेस की बहन अंशुला कपूर ने भी पोस्ट की हैं। जिनमें जान्हवी और अंशुला के साथ खुशी कपूर और बोनी कपूर भी दिखाई दे रहे हैं।
1646655722 24
अंशुला कपूर ने शेयर की वीडियो 
अंशुला कपूर ने अपने ऑफिशियल  इंस्टाग्राम हैंडल पर बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वह जाह्नवी को गले लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में उन्होंने ‘सेज द जेमिनी’ का गाना ‘टिक टिक बूम’ भी लागाया है। इस सुंदर सी क्लिप के साथ उन्होंने इसके  कैप्शन में लिखा, ‘मेरी।’ फोटो में दोनों बहने नाइट शूट में पहने नजर आ रही हैं।

जाह्नवी कपूर की बर्थडे पार्टी का थीम नियोन दिखाई दे रहा है। इसके अलावा अंशुला ने इंस्टा स्टोरी में बर्थडे पार्टी के डेकोरेशन की बेहद प्यारी झलक भी दिखाई। जिसमें हल्के और गहरे गुलाबी रंग के गुब्बारे नजर आ रहे हैं। साथ ही दो बड़े नियॉन साइन भी दिखे। इसके अलावा फैन पेज पर कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 
1646655608 275254107 450117380181001 1622797904238295469 n

1646655621 275392903 1147465306083603 2356138929701685293 n


 बहन के बर्थडे पर अंशुला का प्यार भरा नोट 
 इतना ही नहीं अंशुला ने जाह्नवी को बर्थडे विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक प्यारा पोस्ट भी लिखा था। उन्होंने जाह्नवी की एक तस्वीर शेयर करके इसके साथ में लिखा, हैप्पी बर्थडे लवर जाह्नवी कपूर!! एक साल बड़ी! एक साल साहसी। यहां एक साथ हंसने, एक-दूसरे को परेशान करने, एक साथ खाने के वीडियो पर लार टपकाने, एक साथ रोने, एक साथ खिलवाड़ करने, एक साथ इमो फिल्में देखने और एक-दूसरे से प्यार करने का एक और साल आ गया है।तुम मेरी बे(Bae) हो, मैं तुमसे प्यार करती हूं (तुम तिरामिसु से जितना प्यार करती हो उससे ज्यादा)। इसके साथ ही अंशुला ने हंसने वाली इमोजी भी बनाई।  

काम की बात करें तो जाह्नवी जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘तख्त’, ‘मिली’ और ‘दोस्ताना 2’ में भी अभिनय करते दिखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।