रूमर्ड बॉयफ्रेंड Orhan को लेकर Janhvi Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, बोली- 'उसके हाथ घर जैसा फील होता है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रूमर्ड बॉयफ्रेंड Orhan को लेकर Janhvi Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘उसके हाथ घर जैसा फील होता है’

हाल ही में बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी से एक इंटरव्यू के दौरान ओरी के बारे

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी
कपूर इन दिनों अपनी हालिया फिल्म मिली को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। मिली को
दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग को खूब
सराहा जा रहा है। फिल्म की रिलीज के बाद भी जाह्नवी अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर
रही हैं। इसी बीच जाह्नवी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की।

1667733230 313885159 647694446847967 8742168528154461439 n

हाल ही में इन अफवाहों ने जोर पकड़ा कि जाह्नवी कपूर और ओरहान
अवतरमणि उर्फ ओरी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैसे ओरी को अक्सर जान्हवी कपूर
,
सारा अली खान, न्यासा देवगन, माहिका रामपाल और अन्य जैसे स्टार किड्स के साथ पार्टी करते स्पॉट किया जाता
है। ऐसे में जाह्नवी कपूर से जब ओरी संग उनके रिलेशन को लेकर सवाल किया था
एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उनके संग अपनी केमिस्ट्री के बारे में खुलकर
बात की।

1667733243 248059822 894242377914950 8940295402565057745 n

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर की बेटी से उनके और स्टारकिड्स के
स्पेशल फ्रेंड ओरी को लेकर सवाल किया गया तो जाह्नवी ने कहा, “मैं ओरी को
सालों से जानती हूं और वह एक ऐसा इंसान है जिसके साथ न केवल मुझे बहुत मजा आता है
, बल्कि उसने लंबे समय से मेरी पीठ थपथपाई है साथ
ही वो ओरी पर काफी भरोसा भी करती हैं।”

1667733281 69839932 510505739682892 4328824247554055158 n

जाह्नवी ने आगे कहा, मैं ओरी को सालों
से जानती हूं और वो एक ऐसा शख्स है जिसके साथ न केवल मुझे बहुत मजा आता है
, बल्कि वो लंबे समय से मेरे साथ खड़ा हुआ है। हम
दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं। जब वो आसपास होता है तो मुझे घर जैसा महसूस
होता है
, और मुझे उस पर बहुत भरोसा है। मुझे लगता है कि
ऐसे दोस्त मिलना मुश्किल है जो आपके लिए उस तरह से खड़े हों जैसे वो अपने दोस्तों
के लिए खड़ा होते हैं, वो बहुत अच्छा इंसान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।