मां को यादकर इमोशनल हुई Janhvi Kapoor, कहा- 'आपको आज भी हर जगह खोजती हूं... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां को यादकर इमोशनल हुई Janhvi Kapoor, कहा- ‘आपको आज भी हर जगह खोजती हूं…

बॉलीवुड की स्टारकिड कही जाने वाली जान्हवी कपूर आज इंडस्ट्री की जानी-मानी नाम बन चुकी हैं। जान्हवी अब

बॉलीवुड की स्टारकिड कही जाने वाली जान्हवी कपूर आज इंडस्ट्री की जानी-मानी नाम बन चुकी हैं। जान्हवी अब तक बॉलीवुड में कई फिल्में कर चुकी हैं। लेकिन अपने इतने सक्सेसफुल करियर में भी जान्हवी आज भी एक इंसान को काफी ज्यादा मिस करती हैं। ये इंसान कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस की मां और बॉलीवुड की उम्दा अभिनेत्री कही जाने वाली श्रीदेवी हैं। ऐसे में जान्हवी एक बार फिर अपने मां को याद कर बेहद भावुक हो गयी हैं। 
1676971355 292011592 100388159396908 6570601451184855159 n
दरअसल अभी कुछ वक़्त पहले एक्ट्रेस श्रीदेवी की पांचवी पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनकी बेटी यानी जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। दरअसल जान्हवी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मां श्रीदेवी के साथ फोटो शेयर की है। इसके अलावा जान्हवी ने कैप्शन में लिखा कि वो अपनी मां को आज भी बहुत याद करती हैं और उन्हें फील करवाना चाहती हैं।

<

जान्हवी ने कैप्शन में लिखा- ‘मां मैं आपको आज भी हर जगह खोजती हूं। मैं जब भी कुछ करती हूं, इस उम्मीद के साथ करती हूं कि आपको मुझ पर प्राउड फील होगा। जहां जाती हूं और जो भी करती हूं, मैं हमेशा आपके बारे में भी ही सोचा करती हूं। मेरी सब कुछ आप से ही शुरू होता है और आपसे ही खत्म।’ बता दे की एक्ट्रेस का ये पोस्ट देख श्रीदेवी के फैंस के दिलों में एक बार फिर से उनकी यादें तजा हो गयी हैं। 
1676971426 jahnvi sridevi
1676971438 1
1676971443 2
1676971448 3
वही एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘आप जब भी अगली बर सेट पर जाएं, अपना 200% दें। आपकी मां के लिए एक्टिंग हमेशा पहला प्यार था। जब भी लगे कि आप अपना बेस्ट नहीं दे पा रही हैं, हमेशा ये सोचकर परफॉर्म करे कि आपकी मॉम आपको डांट रही हैं। ऐसे शॉट दें कि लोग देखें तो उन्हें आप में श्रीदेवी की झलक दिखाई दे, ऐसा महसूस हो कि वो आप में अब भी जिंदा हैं।’ 
1676971518 308511382 157263616936348 7682689543341967778 n
तो वही एक यूजर ने लिखा ही की- ‘वो हमेशा आपके साथ हैं’ साथ ही एक यूजर ने तो यइ तक कह दिया की-  ‘आप अपनी मां की कॉपी हो, बिल्कुल उन्हीं के जैसे दिखती हो।’ बता दे की श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई होटल में हुआ। दरअसल, वो एक फैमिली फंक्शन के लिए दुबई गईं थीं, जहां के एक होटल के बाथटब में उन्हें मृत पाया गया। एक्ट्रेस के अचानक निधन की खबर सुन उस वक़्त पुरा बॉलीवुड शोक में दुब गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।