Manish Malhotra के लेटेस्ट कलेक्शन में दिखी Janhvi Kapoor, गोल्डन कलर के शिमरी गाउन में लूट लिया सबका दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Manish Malhotra के लेटेस्ट कलेक्शन में दिखी Janhvi Kapoor, गोल्डन कलर के शिमरी गाउन में लूट लिया सबका दिल

इन दिनों बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म उलझ की शूटिंग के लिए लंदन पहुंची हुई हैं

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर कितनी फेमस हैं ये तो किसी को बताने की ज़रूरत ही नहीं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बेहद ही सिज़लिंग और ग्लामरौस दिखने वाली जाह्नवी हमेशा फैशन ब्रांड्स की पहली पसंद बनी रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम ही लोगो के लिए बेहद ही बड़ी फैशन इंस्पिरेशन हैं। और हमने भी आये दिन उन्हें कई फैशन ब्रांड्स के शूट करते हुए देखा हैं। 
1688113655 356943833 1720074705117161 8651490962859732405 n
इन दिनों बोनी कपूर की लाड़ली जाह्नवी लंदन में अपनी अगली पेशकश उलझन की शूटिंग के लिए लंदन पहुंची हुई हैं लेकिन वहां से उनकी जो तस्वीरें सामने आई उन्होंने तो फैंस का दिल ही लूट लिया हो मानो जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ नई फोटोज को पोस्ट् किया है। इन फोटोज में एक्ट्रेस गोल्डन कलर का सेक्सी गाउन पहने बालकनी में खड़े होकर एक से बढ़कर एक सिजलिंग पोज देती नजर आ रही हैं। तो आइए, यहां देखते हैं जाह्नवी कपूर की नई हॉट फोटोज…
1688113667 356402341 1190315281648901 8220415873688564124 n
इन दिनों जाह्नवी पहुंची तो अपनी फिल्म उलझन की शूटिंग करने के लिए गयी थी लेकिन वो कहते हैं न एक पंत दो काज। लगता हैं एक्ट्रेस आज कल उसी राह पर चल रही हैं। शूटिंग के दौरान जाह्नवी कपूर ने एक इवेंट में हद से ज्यादा बोल्ड गाउन पहनकर हिस्सा लिया जिसमे उनके लुक ने सबके होश ही उड़ा दिए। 

इस इवेंट में बॉलीवुड दीवा जाह्नवी कपूर गोल्डन कलर के शिमरी गाउन में जमकर अपने हुस्न का दीदार कराती नजर आई। सितारों से सजे जाह्नवी कपूर का गाउन स्लीवलेस होने के साथ-साथ काफी डीप नेक वाला भी हैं जिसमें एक्ट्रेस के क्लीवेज ने तो मानो सभी को अपना दीवाना बना दिया हो। 
1688113683 356936755 1480129996179420 9118307726473861855 n
जाह्नवी कपूर ने लेटेस्ट फोटोज में न्यूड मेकअप और ब्राउन शेड लिपस्टिक के साथ अपना लुक पूरा किया है। जाह्नवी कपूर ने गोल्डन गाउन के साथ एक लॉयन मास्क भी हाथ में कैरी किया हुआ है साथ ही उनके खुले वेवी बालो ने तो फैंस को उनके हुस्न का दीवाना ही बनाकर रख दिया हो। बता दें, जाह्नवी कपूर का यह स्टाइलिश गाउन, फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। जिनका हर एक डेसिंग लाखो की कीमत में बिकता हैं।  
1688113694 356616594 182924331177713 6318673157489767891 n
जाह्नवी कपूर वर्क फ्रंट 

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल उलझ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में जाह्नवी एक आईएफएस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. एक्ट्रेस की वरुण धवन के साथ फिल्म बवाल जुलाई में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही और जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में भी नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।