मूंछ के साथ Janhvi Kapoor ने कराया था कवर फोटोशूट, इसके लिए मां श्रीदेवी को बताया जिम्मेदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मूंछ के साथ Janhvi Kapoor ने कराया था कवर फोटोशूट, इसके लिए मां श्रीदेवी को बताया जिम्मेदार

जाह्नवी फिल्म से ज्यादा अपने बोल्ड अदाओं को लेकर ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन हाल ही

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी
कपूर इन दिनों अपनी फिल्म मिली को लेकर सुर्खियों में हैं। जाह्नवी ने अभी तक हर
तरह के फिल्मों में काम किया है। लोग एक्ट्रेस को पसंद भी कर रहे हैं। जाह्नवी
फिल्म से ज्यादा अपने बोल्ड अदाओं को लेकर ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन
हाल ही में एक्ट्रेस ने ऐसी बात का खुलासा किया है। जिसे सुनकर आप सब चौंक जाएंगे।
जाह्नवी बॉलीवुड एक्ट्रेल श्रीदेवी की बेटी है ये तो सबको पता है। लेकिन बड़े
पर्दे पर चुलबुली दिखने वाली श्रीदेवी रियल लाइव में बहुत ही स्ट्रिक्ट मां थी।

1666335835 janhvi kapoor 1666069731526 1666069735360 1666069735360

हाल ही में एक मीडिया
हाउस से जाह्नवी कपूर ने अपनी शुरुआती जर्नी के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने
बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ी है और इसके लिए
जिम्मेदार उनकी मां थी। जी हां, एक्ट्रेस ने अपने प्राब्लम्स को बताते हुए अपनी
मां को इसके लिए जिम्मेदार बताया है।

1666335868 janhvi kapoor recalls sridevis old habit1200 62245f50eb6c3

जाह्नवी इन दिनों अपनी
फिल्म मिली के प्रमोशन में लगी हुई है। एक्ट्रेस इस दौरान एक मजेदार किस्सा शेयर
किया है। जाह्नवी ने बताया कि उनकी मां श्रीदेवी उनको वैक्स नहीं कराने देती थी।
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि, ओह नो! वह मेरे जीवन का
ट्रैजिक समय था
, बेहद बुरा दौर
था। मां मुझे वैक्स नहीं करने देती थीं
, और मेरी मूंछें थी। मैंने मैगजीन कवर के लिए पूरी तरह उगी हुई मूंछ और हाथ पर
ढेर सारे बाल के साथ शूट किया। यह मुझे मेरी जिंदगी के सबसे भयानक दिनों की याद
दिलाता है।”

1666335960 janhvi sridevi death 1

वहीं, जाह्नवी के वर्कफ्रंट
की बात करें तो उनकी फिल्म मिली 4 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। इसके अलावा
वो वरुण धवन के संग फिल्म बवाल में भी दिखाई देंगी। बवाल से पहले एक्ट्रेस राजकुमार
राव संग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।