जेम्स कैमरून की 'Avatar 2' ने रिलीज के पहले ही तोड़ा मार्वल यूनिवर्स की इस सुपरहिट फिल्म का रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेम्स कैमरून की ‘Avatar 2’ ने रिलीज के पहले ही तोड़ा मार्वल यूनिवर्स की इस सुपरहिट फिल्म का रिकॉर्ड

फिल्म ‘अवतार 2’ इसी साल 16 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। रिलीज के पहले ही भारत में

इस साल ब़ॉलीवुड में कई बड़ी
फिल्में रिलीज हुई, लेकिन इस वक्त तो हर कोई इस साल रिलीज होने वाली मच अवेटेड
हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 का बेसब्री से इंतजार कर
रहा है। इस फिल्म के लिए लोगों ने पूरे 13 साल इंतजार किया है और अब जल्द ही लोगों
का ये इंतजार खत्म होने वाला है। इसी बीच
अवतार 2 ने भारत में एक ऐसा रिकॉर्ड
बना लिया है जिसके बाद हर तरफ इस फिल्म की तारीफ हो रही है।

Benedict Cumberbatch's Doctor Strange in the Multiverse of Madness to  premiere on Disney+ Hotstar on THIS date - India Today

फिल्म अवतार 2इसी साल 16 दिसंबर को रिलीज
होने वाली है। फिल्म को
रिलीज होने में
कुछ दिन रह गए है ,लेकिन लोगों के बीच अभी से इसका क्रेज साफ देखने को मिल रहा है।
यहीं कारण है कि रिलीज के पहले ही भारत में एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने जबरजस्त
कमाई कर ली है और ऐसा करते हुए जेम्स कैमरून की
अवतार 2 ने मार्वल यूनिवर्स की सुपरहिट फिल्म में से एक डॉक्टर स्ट्रेंज: द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

Avatar 2 Gets ScreenX Poster For The Way of Water

इंडिया की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालें तो, फिल्म अवतार 2 ने रिलीज के पहले एडवांस बुकिंग में अभी से करीब 10 करोड़ की कमाई कर ली है और ये कमाई भी इस फिल्म ने रिलीज से महज 10 दिन पहले हासिल की है। जबकि
बात करें मार्वल यूनिवर्स की फिल्म
डॉक्टर स्ट्रेंज 2की तो इस फिल्म ने रिलीज से 9 दिन पहले एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ की कमाई की
थी। ऐसे में
अवतार 2 ने डॉक्टर स्ट्रेंज 2 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।

Avatar 2 breaks the record of fastest advance booking in India

बता दें कि अवतार का पहला पार्ट
साल 2009 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म ने उस वक्त में कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे और
दर्शकों से खूब तारीफें बटोरी। उसके बाद से हर किसी को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का
इंतजार था और इसके लिए फैंस को सालों का लंबा इंतजार करना पड़ गया।

Will Movies Other Than 'Avatar 2' Succeed at Holiday Box Office? - Variety

13 सालों के बाद अवतार
का दूसरा पार्ट
अवतार: द वे ऑफ वॉटर 16 दिसंबर को
सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है और रिलीज के पहले ही
भारत में इसकी ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।