इस साल ब़ॉलीवुड में कई बड़ी
फिल्में रिलीज हुई, लेकिन इस वक्त तो हर कोई इस साल रिलीज होने वाली मच अवेटेड हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2‘ का बेसब्री से इंतजार कर
रहा है। इस फिल्म के लिए लोगों ने पूरे 13 साल इंतजार किया है और अब जल्द ही लोगों
का ये इंतजार खत्म होने वाला है। इसी बीच ‘अवतार 2‘ ने भारत में एक ऐसा रिकॉर्ड
बना लिया है जिसके बाद हर तरफ इस फिल्म की तारीफ हो रही है।
फिल्म ‘अवतार 2‘ इसी साल 16 दिसंबर को रिलीज
होने वाली है। फिल्म को रिलीज होने में
कुछ दिन रह गए है ,लेकिन लोगों के बीच अभी से इसका क्रेज साफ देखने को मिल रहा है।
यहीं कारण है कि रिलीज के पहले ही भारत में एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने जबरजस्त
कमाई कर ली है और ऐसा करते हुए जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ ने मार्वल यूनिवर्स की सुपरहिट फिल्म में से एक ‘डॉक्टर स्ट्रेंज: द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस‘ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
इंडिया की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालें तो, फिल्म ‘अवतार 2’ ने रिलीज के पहले एडवांस बुकिंग में अभी से करीब 10 करोड़ की कमाई कर ली है और ये कमाई भी इस फिल्म ने रिलीज से महज 10 दिन पहले हासिल की है। जबकि
बात करें मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2‘ की तो इस फिल्म ने रिलीज से 9 दिन पहले एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ की कमाई की
थी। ऐसे में ‘अवतार 2’ ने ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2‘ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।
बता दें कि ‘अवतार’ का पहला पार्ट
साल 2009 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म ने उस वक्त में कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे और
दर्शकों से खूब तारीफें बटोरी। उसके बाद से हर किसी को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का
इंतजार था और इसके लिए फैंस को सालों का लंबा इंतजार करना पड़ गया।
13 सालों के बाद अवतार
का दूसरा पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ 16 दिसंबर को
सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है और रिलीज के पहले ही भारत में इसकी ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है।