कई बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' ने अपने नाम दर्ज किया एक और खिताब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कई बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ ने अपने नाम दर्ज किया एक और खिताब

‘अवतार 2’ को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए है,लेकिन इस वक्त भी दर्शको के बीच इस

इस साल यूं तो ब़ॉलीवुड
में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई
,
लेकिन 16 दिसंबर को रिलीज
हुई साल की मच अवेटेड हॉलीवुड फिल्म
अवतार 2′ ने इन तमाम हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। साल 2009 में फिल्म का पहला पार्ट आया था और इसके दूसरे पार्ट के लिए दर्शको को 13 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ गया, लेकिन अवतार 2 के रिलीज होते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।

1672125144 avatar 2 the way of water 91f421e

अवतार 2′ को रिलीज हुए 10 दिन
पूरे हो गए है,लेकिन इस वक्त भी दर्शको के बीच इस फिल्म का क्रेज कम होता हुआ नजर
नहीं आ रहा है। फिल्म को देखने के लिए हर जगह थिएटर लोगों से खचाखच भरे हुए है। आए
दिन फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे है। दुनियाभर में तो ये फिल्म कमाल का प्रदर्शन कर
ही रही है,लेकिन बात करें इंडिया की तो यहा भी महज एक हफ्ते में फिल्म ने 200 करोड़
का आंकड़ा पार कर लिया था और इसी के साथ यह फिल्म भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई
करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है।

1672125169 avatar 2 early reviews are out 001

जेम्स कैमरून की फिल्म
अवतार 2 को क्रेज लोगों
के सिर चढ़कर बोल रहा है। भारत में अब तक इस फिल्म ने करीब 250 करोड़ से ज्यादा की
कमाई कर ली है और ये सिलसिला अभी भी जारी है। इसी के साथ यह फिल्म भारत में दूसरी
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है क्योंकि भारत में अभी भी सबसे ज्यादा
कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म का खिताब
 फिल्म एवेंजर्स एंडगेमके पास ही है।

1672125183 endgame 1

बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम ने इंडियन बॉक्स
ऑफिस पर करीब 370 करोड़ से ज्यादा का टोटल कलेक्शन किया था। उस हिसाब से देखे तो
अवतार 2
 
एवेंजर्स एंडगेम के कलेक्शन से अभी बहुत
पीछे है। दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म के साथ साथ इस फिल्म ने कई
बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। 

1672125199 avatar 2 to get sold at an unbelievable price in telugu states 01

इस साल रिलीज हुई फिल्में भूल भुलैया 2‘, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘, ‘दृश्यम 2और कश्मीर फाइल्सबॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई लेकिन अवतार 2ने उन तमाम फिल्मों को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।