अपनी ही फिल्म 'Avatar 2' के प्रीमियर में शामिल नहीं हुए जेम्स कैमरून, वजह बताते हुए मांगी माफी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी ही फिल्म ‘Avatar 2’ के प्रीमियर में शामिल नहीं हुए जेम्स कैमरून, वजह बताते हुए मांगी माफी

सोमवार को लॉस एंजिसल में फिल्म ‘अवतार 2’ का प्रीमियर रखा गया, जिसमें तमाम लोगों ने शिरकत की,लेकिन

इस साल ब़ॉलीवुड
में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई
, लेकिन इस वक्त हर
किसी की नजरें हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म
अवतार 2′ की रिलीज पर टिकी
हुई है। साल 2009 में जब फिल्म का पहला पार्ट आया तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे
रिकॉर्ड बनाए। उसके बाद फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए दर्शको को 13 सालों का लंबा
इंतजार करना पड़ गया। फिल्म की रिलीज को कुछ ही दिन रह गए है और हाल ही में इसका प्रीमियर
रखा गया, जिसमें खुद फिल्म के डॉयरेक्टर जेम्स कैमरून ही शामिल नहीं हो पाए।

Avatar 2 new trailer out: James Cameron film reminds us of House of The  Dragon

दरअसल, सोमवार को लॉस एंजिसल में फिल्म का
प्रीमियर रखा गया, जिसमें तमाम लोगों ने शिरकत की लेकिन फिल्म के डायरेक्ट जेम्स
कैमरून के इस इवेंट में न पहुंचने पर हर कोई हैरान रह गया। हालांकि उनके यहां न
आने के काऱण का खुलासा भी हो गया है। दरअसल, जानकारी के मुताबिक जेम्स कैमरून की कोविड
रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिस वजह से वो फिल्म के प्रीमियर में शामिल नहीं हो पाए।

James Cameron on Titanic's Legacy, the Avatar Sequels' Progress, and the  Impact of a Fox Studio Sale | Vanity Fair

जेम्स कैमरून भले
ही इस इंवेंट में न आ पाए हो, लेकिन जूम कॉल के माध्यम से वो इस इंवेंट में शामिल
हुए। जेम्स कैमरून की हेल्थ के बारे में अपडेट आई थी कि उन्हें कोविड है लेकिन वह
ठीक महसूस कर रहे हैं। उन्होंने एक रूटीन टेस्ट के दौरान कोराना के लिए सकरात्मक
परीक्षण किया। वह अपना शेड्यूल वर्चुअली पूरा करेंगे
, लेकिन प्रीमियर में शामिल नहीं होंगे।

James Cameron Explains Why He Shot 3 'Avatar' Sequels At The Same Time

इस बारे में
जेम्स कैमरून का बयान भी सामने आय़ा। उन्होंने कहा
,’मैं सबसे पहले उन
सभी से माफी मांगना चाहता हूं जो आज वहां इक्ट्ठा हुए हैं। मैं अपनी खुद की पार्टी
में शामिल नहीं हो सकता।
अवतार: द वे ऑफ
वॉटर
प्रीमियर के लिए मैं दुनियाभर में ट्रैवेल कर
रहा था और टोक्यो से वापस आते वक्त मुझे भारीपन महसूस होने लगा। मैंने टेस्ट कराया
और मुझे यकीन है कि मैं कोविड पॉजीटिव हूं
, इसलिए जाहिर है कि मैं
वहां आकर अन्य लोगों को खतरे में नहीं डाल सकता।

Avatar 2 Gets ScreenX Poster For The Way of Water

जेम्स कैमरून को
कोविड होने की जानकारी होने के बाद अब लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर
रहे है। बता दें कि
अवतार: द वे ऑफ वॉटर 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज के
पहले ही भारत में एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने जबरजस्त कमाई कर ली ह
ै और अभी भी ये सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।