फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ करेंगे 'जय जय शिवशंकर, आज मूड है भयंकर' , देखिये वायरल सांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ करेंगे ‘जय जय शिवशंकर, आज मूड है भयंकर’ , देखिये वायरल सांग

फिल्म वॉर को लेकर एक और घोषणा हुई है, जो काफी चर्चा में है। ऋतिक और टाइगर इंडस्ट्री

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर अभी से ही सुर्ख़ियों में है और फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। अब इस फिल्म को लेकर एक और घोषणा हुई है, जो काफी चर्चा में है।  ऋतिक और टाइगर इंडस्ट्री के बेस्ट डांसर है और दोनों इस फिल्म में पहली बार एक साथ थिरकते नजर आएंगे। 
1569054125 05
जानकारी के मुताबिक ऋतिक और टाइगर ने इस गाने के लिए करीब 3 हफ्ते रिहर्सल की है। अब जब ये दो बेहतरीन डांसर एक साथ परदे पर नाचते नजर आएंगे तो जाहिर है नजारा बेहद शानदार होने वाला है। 
1569054132 01
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच अब डांस का घमासान होगा। बता दें फिल्म में ये दोनों ‘जय जय शिवशंकर’ गाने पर एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का इस बारे में कहना है कि इन दोनों को एकसाथ लाना एक जिम्मेदारी है। 
1569054138 01
आनंद ने कहा, ‘फिल्म की शुरुआत से ही लोग इस बात का अनुमान लगा रहे थे कि ऋतिक और टाइगर, देश के दो सर्वश्रेष्ठ डांसर्स पर किसी एक गीत को फिल्माया जाएगा। भारत के इन दो मशहूर एक्शन हीरो को पहली बार साथ देखने के लिए लोग जिस तरह से उत्साहित हैं, ठीक उसी तरह से ‘वॉर’ में दोनों को साथ में डांस करते देखने के लिए भी लोग बेहद उत्साहित हैं।’
1569054144 02
उन्होंने आगे कहा, ‘ऋतिक और टाइगर दोनों ने अपने दम पर कई बड़े-बड़े हिट गाने दिए हैं और अब हम उन्हें पहली बार साथ ला रहे हैं। इसलिए एक गाने को पेश करने की हमारे ऊपर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने विशाल और शेखर को बताया कि यह महज एक गाना नहीं है, यह एक जिम्मेदारी है।’
1569054149 03
सिद्धार्थ ने अंत में कहा, ‘फिल्म में यह एक होली सॉन्ग है और जिस एक चीज को लेकर मैं उत्साहित हूं वह है इस गीत के बोल। इसके बोल हैं ‘जय जय शिवशंकर, आज मूड है भयंकर।’ जब आप इस गाने को देखेंगे तो आप भी डांस करने के भयंकर मूड में आ जाएंगे।
1569054161 04
अब देखिये गाना :  ‘जय जय शिवशंकर, आज मूड है भयंकर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।