जय भानुशाली और माही विज इस डायरेक्टर संग करेंगे काम, शादी के बाद पहली बार TV पर रोमांस करते आएंगे नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जय भानुशाली और माही विज इस डायरेक्टर संग करेंगे काम, शादी के बाद पहली बार TV पर रोमांस करते आएंगे नजर

टीवी अदाकारा माही विज जल्द ही अपने पति जय भानुशाली के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। शादी

टीवी जगत के फेमस
होस्ट जय भानुशाली और उनकी वाइफ माही विज पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बने
हुए हैं। हालांकि इस बार दोनों जिस वजह से लाइमलाइट में आए है उसे जानने के बाद
दोनों के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है। माही पिछले काफी समय से किसी
शो में नजर नहीं आई हैं मगर उसके बाद भी वह किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी
रहती हैं। हालांकि इसी बीच माही और जय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खबरें
है कि जल्द ही छोटे पर्दे की यह हिट जोड़ी एक बार फिर वापसी करने जा रही है।

1657350525 264095490 454181909619766 4770519185597805157 n

मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक जय भानुशाली और उनकी वाइफ माही विज जल्द ही टीवी स्क्रीन शेयर करते दिखाई
देने वाले हैं। इस बार जय और माही को फेमस फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा
ने चांस दिया है। खबरें है कि जय अपनी वाइफ माही के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम
करते दिखने वाले हैं। इतना ही कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों इस समय लंदन में
गाने की शूटिंग कर रहे हैं।

1657350475 290212390 422010073156272 8363935814376030564 n

गौरतलब है कि ऐसा
पहली बार होने जा रहे है जब माही और जय किसी म्यूजिक वीडियो में काम करने जा रहे
हो। शादी के बाद माही और जय पहली बार टीवी पर रोमांस करते दिखने वाले हैं।
माही विज ने साल 2011 में जय भानुशाली के साथ
शादी की थी। शादी के बाद से कभी जय और माही ने किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर नहीं
आए। वहीं साल 2019 में माही विज ने अपनी बेटी तारा को जन्म दिया था। शादी और बेटी
के बाद से ही माही ने टीवी से दूरी बना ली थी।

1657350512 269565188 1095003161265270 8316912645717408634 n

बता दें कि हाल ही में माही विज के कुछ डिलीट किए हुए ट्वीट तेजी से वायरल हुए
थे। इस ट्वीट्स में माही विज ने खुलासा किया था कि उनको जान से मारने की धमकी मिल
रही है। माही विज का कुक उनको जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद माही विज
ने अपने कुक की शिकायत पुलिस से की थी। कुछ समय पहले ही माही विज के कुक को पुलिस
ने गिरफ्तार किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।