जाह्नवी ने माँ को याद करते हुए लिखा भावुक खत ,काश मैं उस वक्त आपके साथ होती.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाह्नवी ने माँ को याद करते हुए लिखा भावुक खत ,काश मैं उस वक्त आपके साथ होती..

NULL

बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। श्रीदेवी की मौत से उनकी दोनों बेटियां-जाह्नवी और खुशी पूरी तरह से टूट गई हैं। खासकर जाह्नवी अभी तक सदमे में है। श्रीदेवी के अंत्येष्टिï के चलते सोशल मीडिया पर जाह्नवी द्वारा श्रीदेवी को लिखा एक पुराना लेटर वायरल हो रहा है। अफसोस की सबसे बड़ी बात जाह्नवी के लिए यह रही कि धड़क फिल्म की शूटिंग के चलते वह आपनी मां से आखिरी बार नहीं मिल पायी।

Sridevi and jahnvi kapoor

जाह्नवी ने लिखा- आपकी प्राउड बेटी   
कुछ सालों पहले फेमिना मैग्जीन ने जाह्नवी से अपनी मां के लिए एक लेटर लिखने के लिए कहा था। जाह्नवी ने लिखा, प्यारी मां, मैं आपके ओहदे, समर्पण, ईमानदारी और प्रेरणा की बातें सुनकर ही बड़ी हुई हूं।

Sridevi and jahnvi kapoor

मैं काश इन सब की साक्षी बनी होती। आपने अपने जीवन में जो कुछ भी किया है उसके बाद मुझे महसूस होता है कि मैं दुनिया की सबसे प्राउड बेटी हूं। मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। आपकी बेटी जाह्नवी।

7 मार्च को जाह्नवी कपूर का 21वां जन्मदिन है। जाह्नवी हर साल अपना जन्मदिन मां श्रीदेवी के साथ मनाती हैं। लेकिन, इस साल जाह्नवी अकेले रह गई हैं।  जाह्नवी के पिछले बर्थडे पर श्रीदेवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था।Sridevi and jhanvi kapoor

श्रीदेवी और जाह्नवी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने कहा था कि खुशी अपने पिता बोनी के करीब हैं। जबकि जाह्नवी मुझसे बहुत प्यार करती है। श्रीदेवी ने अपनी दोनों बेटियों को पूरी आजादी दी हुई थी।

खबरों के मुताबिक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर फ्लैट नंबर 101-102 में लाया गया उसे देखकर जावही और खुशी दोनों ही अम्मा अम्मा कहते हुए जोर-जोर से रोने लगीं। ऐसे में उनकी कजिन सोनम कपूर ने दोनों को इस वक्त संभाला। उस समय पिता बोनी कपूर उनके साथ नहीं थे।

2 382

इस दौरान चाचा अनिल कपूर और संजय कपूर भी फ्लैट पर ही मौजूद थे। श्रीदेवी के काफी करीबी दोस्त डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी उस वक्त फ्लैट में ही थे।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।