OOPS: फोटो खींचने के चक्कर में गिर पड़ा फोटोग्राफर तो Jhanvi Kapoor ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OOPS: फोटो खींचने के चक्कर में गिर पड़ा फोटोग्राफर तो Jhanvi kapoor ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

NULL

हाल ही में Jhanvi kapoor और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क रिलीज हुई थी। जिसे लोगों ने बहुत पंसद किया। फिल्म धड़क में जाह्नवी और ईशान की जोड़ी लोगों को काफी ज्यादा रास आई। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों काफी करीब भी आए। दोनों को अक्सर साथ में भी देखा गया। Jhanvi kapoor अपने बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर के साथ थी। इस दौरान फोटो लेने के चक्कर में एक फोटोग्राफर फिसल कर गिर गया।

1510845851 2

फोटो खींचने के चक्कर में फोटोग्राफर गिर पड़ा

बता दें कि बुधवार की शाम को जब ईशान और जाह्नवी हॉलीवुड फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए तो इस दौरान इन दोनों को देख कर फोटोग्राफर्स की वहां पर भीड़ उमड़ पड़ी वहीं बारिश की वजह से फोटोग्राफर का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा। देखिए किस तरह से यह फोटोग्राफर अपने आपको संभाल रहा था। लेकिन Jhanvi kapoor और ईशान खट्ट मदद करने की बजाए हंसते हुए अंदर चले गए।

Janvhi4

इन दोनों के रिएक्शन को देखकर आगे-पीछे खड़े सभी लोग हसंने लगे। इस दौरान Jhanvi kapoor ब्लू जींस और टी-शर्ट पहने हुए नजर आई थी जबकि ईशान खट्टर ग्रीन टी शर्ट और ब्लैक बॉटम में दिखाई दिए थे।

Janvhi3

बता दें कि ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की ‘फिल्म’ धड़क मराठी की ब्लॉकबस्टर फिल्म सैराट का ऑफिशियल रीमेक था।’सैराट’ के डायरेक्टर नागराज मंजुले थे  और ऐसा पहली बार हुआ है।

dhadak

जब किसी कि डेब्यू फिल्म ने ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हो और वह भी इतने कम समय में। फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो द्वारा किया गया है। Listing image medium

ईशान जल्द ही माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ से अपना करियर शुरू करेंगे। दूसरी तरफ Jhanvi kapoor भी जल्द ही बीटाउन में एंट्री करेंगी। खबरों की मानें तो दोनों ने ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ के हिंदी रीमेक के लिए साथ में ऑडिशन दिया है।

Jhanvi Kapoor Ishaan Khattar 1498719227

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।