जाह्नवी ने सादगी से मनाया 21वां बर्थडे,केक काट कर पूरी की मां की इच्छा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाह्नवी ने सादगी से मनाया 21वां बर्थडे,केक काट कर पूरी की मां की इच्छा

NULL

बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर कल यानि की 6 मार्च को 21 साल की हो गई है। कुछ दिन पहले ही मां को खोने के कारण जाह्नवी पूरी तरह से टूट सी गई हैं। वह अपनी मां श्रीदेवी के काफी करीब थीं। श्रीदेवी जाह्नवी को प्यार से जानू करके बुलाया करती थीं।Sridevi Daughter Jhanvi Kapoor

वहीं इस दुख भरी घड़ी में भी जाह्नवी ने अपना 21 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इसकी वजह भी सिर्फ श्रीदेवी ही हैं। जो बेटी के 21 वें बर्थडे को बहुत बेहतरीन तरीके से मनाना चाहती थीं। जाह्नवी ने अपनी मां की इच्छा को ध्यान में रखते हुए बर्थडे को सेलिब्रेट किया। बता दें कि इस बार मां की कमी होने की वजह से जाह्नवी ने काफी सादगी के साथ अपना बर्थडे मनाया है। Jahnavi Kapoor

जाह्नवी ने अपने 21वें बर्थडे को बेहद सिंपल अंदाज में केक काटकर सेलिब्रेट किया है। सोशल मीडिया पर जाह्नवी की केक काटते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। जिनमें वह आंखें बंद किए हुए बैठी नजर आ रही हैं। उनके सामने तीन केक रखे हुए हैं। जाह्नवी ने अपने बर्थडे को एक ओल्ड एज होम में सेलिब्रेट किया है। कुछ तस्वीरें और एक वीडियो जाह्नवी के फैन पेज पर पोस्ट किया गया है।

Happy birthday Janhvi. @janhviandkhushi

A post shared by Janhvi Kapoor Fanpage (@janhvi.kapoor.fanpage) on

श्रीदेवी जाह्नवी के 21वें बर्थडे का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रही थीं। वह पिछले एक महीने से बेटी के बर्थडे की तैयारी में लगी हुई थीं। श्रीदेवी जाह्नवी के लिए दुबई से ढेर सारे गिफ्ट भी लाने वाली थीं। उन्होंने बेटी को एक सरप्राइज पार्टी देने का मन बनाया था।

श्रीदेवी जाह्नवी के 21वें बर्थडे पर एक बड़ी पार्टी का आयोजन करना चाहती थीं, लेकिन वह इससे पहले ही दुनिया छोड़कर चली गईं। वहीं अब उनकी इच्छा को बोनी कपूर पूरा ने पूरा किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोनी कपूर श्रीदेवी की इस इच्छा को पूरा कर रहे हैं। वह बेटी के बर्थडे को सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने घर पर एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया है, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए हैं।

जाह्नवी के इस जन्मदिन पर उन्हें करीबी दोस्तों और उनकी कजिन बहन सोनम ने विश किया है। बता दें कि जाह्नवी ने अभी कुछ दिनों पहले ही एक पोस्ट के जरिए बताया था कि यह उनका पहला बर्थडे होगा जब उनकी मां उनके साथ नहीं होगीं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।