जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क ’ 20 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क ’ को लेकर दर्शकों की मिले जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस से शानदार कलेक्शन किया है।
डेब्यू के तौर पर जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म का पहला दिन बेहद खास रहा। ‘धड़क’ फिल्म मराठी ‘Sairat’ का रीमेक है तो जाहिर है की दोनों फिल्मों की तुलना होगी ही। तो चलिए जानते हैं आखिर किन मामलो से एक दूसरे बिल्कुल अलग हैं ये फिल्में।
सैराट ने कमाए हैं 100 करोड़ से ज्यादा
फिल्म ‘Sairat’ बजट पहली मराठी फिल्म है जिसके 100 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया है। फिल्म को देशभर में बेहद पसंद किया गया.. वहीं, कई भाषाओं में इसके रीमेक बन भी चुके हैं, जैसे कि कन्नड़, पंजाबी, उड़िया और बंगाली।वहीं, तेलुगु, तमिल और हिंदी में रीमेक आने वाली है।
इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। ‘Sairat’ एक मराठी फिल्म थी इसलिए इसका बजट सिर्फ 4 करोड़ रुपए था । ‘Sairat’ 2016 में रिलीज हुई थी । इसके ट्रेलर को अब तक सिर्फ 6 लाख व्यूज मिले हैं । लेकिन फिल्म ब्लॉकबस्टर थी।
रीजनल सिनेमा पैसों के मामले हिंदी सिनेमा से काफी पीछे है। लो बजट फिल्म होने के बावजूद रिंकू राजगुरु और आकाश थोसर ने अपनी एक्टिंग के दम पर इस फिल्म को हिट करवाया था ।
फिल्म धड़क बजट
‘Sairat’ के मुकाबले फिल्म ‘धड़क’ का बजट काफी ज्यादा है । फिल्म 50 करोड़ रुपए में बनी है । साथ ही 20 करोड़ रुपए फिल्म के ऐड और मार्केटिंग पर खर्च किए गए हैं । फिल्म का टोटल बजट 70 करोड़ रुपए है । ‘Sairat’ मे रिंकू राजगुरु और आकाश थोसर ने काफी धमाकेदार एक्टिंग की थी।
फिल्म के लिए दोनों को 5 लाख रुपए सैलरी दी गई थी । वही फिल्म ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए थे । फिल्म ‘धड़क’ में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने काम किया है । इस रोल के लिए दोनों को 60 लाख रुपए दिए गए हैं ।