Jad Hadid ने Akanksha Puri से नेशनल टेलीविज़न पर पूछा उनके इनरवियर का रंग, नाराज लोगों ने शिकायत की दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jad Hadid ने Akanksha Puri से नेशनल टेलीविज़न पर पूछा उनके इनरवियर का रंग, नाराज लोगों ने शिकायत की दर्ज

कंट्रोवर्सी की दुनिया में नंबर वन पर रहने वाला शो बिग बॉस का ये लेटेस्ट ओटीटी सीजन जमकर

कंट्रोवर्सी की दुनिया में नंबर वन पर रहने वाला शो बिग बॉस का ये लेटेस्ट ओटीटी सीजन जमकर धमाल मचाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। शो में आए सारे ही कंटेस्टेंट दर्शकों को ढेरो मसाला देते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ का पहला वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। इसी बीच शो के कुछ कंटेस्टंट के बीच अब नजदीकियां भी बढ़ती देखी जा रही हैं। लेकिन अब यही नजदीकियां सहरम की सारी हदों को पार करता हुआ भी दिखाई दे रहा हैं। 
1687853300 untitled design 2023 06 24t235729 1687631257
दरअसल शो में जेड हदीद और आकांक्षा पूरी के केमिस्ट्री शुरुआत से ही देखने को मिल रही हैं। जहां जेड लगातार आकांक्षा के साथ फ़्लर्ट करते हुए देखे जाते हैं। हालांकि बीच में आकांक्षा भी जेड को भाव देना शुरू कर दी थी। लेकिन इस बीच अब आकांक्षा और जेड की एक ऐसी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। जिसे देखकर आपकी भी नजरे शर्म से झुक जाएंगी। ‘
1687853322 348861808 1286310778980280 688516672771230890 n
बात दे की आकांक्षा पुरी संग फ्लर्टिंग के चक्कर में जेड ने सारी हदें भी पार कर दीं। जहां पहले उन्होंने आकांक्षा पुरी के इनरवियर पर कमेंट किया था तो वहीं बाद में एक्ट्रेस की कमर पकड़ ली थी, जिससे आकांक्षा पुरी असहज हो गईं। लेकिन जेड हदीद यहीं नहीं रुके। उन्होंने हाल ही के एपिसोड में आकांक्षा पुरी की इनरवियर का कलर तक पूछ लिया। दअरसल जेड अपनी पूरी टीम के साथ टास्क में बिजी दिखाई दिये।

 इसी दौरान उन्होंने आकांक्षा पुरी के इनरवियर का रंग पूछ लिया। हालांकि आकांक्षा पुरी ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की। जेड का यह वीडियो देख दर्शकों का पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया। दर्शकों का मानना है कि जेड हदीद की इस हरकत के कारण आकांक्षा पुरी भी असहज हो गई थीं। 
1687853349 352842248 952740642445029 4869793041445580266 n
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के इस वीडियो को देखने के बाद दर्शकों ने जेड हदीद को शो से निकालने की भी मांग की। यहां तक की एक यूजर ने तो मुंबई पुलिस को भी टैग कर दिया और शो की शिकायत करते हुए कहा, “आप इस शो को अभद्र टिप्पणियों के साथ यूं चलने दे रहे हैं। इन पर जल्द कार्रवाई कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।