Jad Hadid-Akanksha Puri ने एक बार फिर सरेआम किया Kiss, यूजर्स ने कहा- 'ये नहीं सुधरेंगे' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jad Hadid-Akanksha Puri ने एक बार फिर सरेआम किया Kiss, यूजर्स ने कहा- ‘ये नहीं सुधरेंगे’

बिग बॉस ओटीटी का ये दूसरा सीजन अब भले ही खत्म हो चूका हैं। लेकिन शो में आए

बिग बॉस ओटीटी का ये दूसरा सीजन अब भले ही खत्म हो चूका हैं। लेकिन शो में आए कंटेस्टेंट सीजन खत्म होने के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं। वैसे तो इस सीजन में आए कई कंटेस्टेंट की मिसालें दी जाएगी। ऐसे में इस सीजन में कुछ ऐसी घटना भी घटित हुई हैं जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे। साथ ही उस घटना से सम्बंधित  कंटेस्टेंट को भी जरूर याद रखेंगे। ऐसे में बिग बॉस के घर में आए विदेशी कंटेस्टेंट जैड हदीद और आकांक्षा पुरी के बीच हुए सेंसेशनल लिप किस को आपको याद ही होगा। जिसने इंटेरेंट पर हंगामा मचा दिया था। ऐसे में अब इन दोनों कंटेस्टेंट ने एक बार फिर से इतिहास को दोहरा दिया हैं। जो एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया हैं। 
1692254135 [image] 9093257
दरअसल हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस पलक पुरसवानी ने अपने बर्थडे की एक पार्टी दी। जहां ये दोनों सितारे भी पहुंचे थे। बर्थडे बैश के बीच मीडिया और दोस्तों के सामने पलक पुरसवानी ने केक कटिंग सेरेमनी भी की। मगर पीछे बैकग्राउंड में जैड हदीद और आकांक्षा पुरी एक दूसरे पर प्यार बरसाने लगे। जिसके बाद वहां खड़े लोग इन्हें चीयर करने लगे और दोनों ने बेहद रोमांटिक मूड में एक दूसरे को गाल पर किस कर दिया। इस दौरान ऐसा लग रहा था कि दोनों दोबारा लिप-किस कर सकते हैं। हालांकि जैड हदीद ने थोड़ी सीमा का ध्यान रखते हुए सिर्फ गाल पर ही किस किया। इसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया।

बता दे की बिग बॉस के घर में जब इन दोनों कंटेस्टेंट ने कैमरे के सामने 30 सेकेंड्स का लिप-लॉक किया था। जो उस वक़्त इंटरनेट पर आग की तरह फैल गयी थी। जैद हदीद और आकांक्षा पूरी के इस किस वाले सीन को सलमान खान ने भी वीकेंड के वार पर दोनों कंटेस्टेंट को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। बाद में जैड हदीद ने खुलकर पूरे देश से और सभी दर्शकों से माफी तक मांगी थी। ऐसे में अब घर से वापस आने के बाद दोनों कंटेस्टेंट ने वापस से वही सारी चीजें दोहराई हैं। 
1692254210 thumbnail
बता दे की इस इवेंट में जेड और आकांक्षा के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया कश्यप, पलक पुरस्वामी, आशिका भाटिया और अन्य बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट भी नजर आए। वही अब इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए भी दिख रहे हैं। 
1692254229 1
1692254405 jd hadid and akanksha crossed all limits in big boss1692254409 21692254409 3
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं की- ‘ये किस करने गई थी बिग बॉस में’, एक और ने लिखा ‘ड्रेस गंदी हरकतें भी गंदी’, वही एक यूजर ने लिखा ‘ये दोनों नहीं सुधरने वाले हैं.’ वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया हैं की- सबसे ज्यादा अश्लीलता ये आकांक्षा पुरी फैला रही है ..!! वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स लगातार आकांक्षा को ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।