सुकेश से शादी के सपने देख रही थी जैकलीन?, सलमान और अक्षय ने भी एक्ट्रेस को दी थी चेतावनी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुकेश से शादी के सपने देख रही थी जैकलीन?, सलमान और अक्षय ने भी एक्ट्रेस को दी थी चेतावनी?

जैकलीन फर्नांडीज का नाम जबसे 200 करोड़ की मनी लॉन्डरिंग मामले मे सामने आया है तभी से एक्ट्रेस

जैकलीन फर्नांडीज का नाम जबसे 200 करोड़ की मनी लॉन्डरिंग मामले मे सामने आया है तभी से एक्ट्रेस की नींद और चैन सब छीन गया है। एक्ट्रेस को लेकर ये भी खबरे सामने आई कि वो सुकेश चंद्रशेखर को डेट कर रही थी। इसी बीच उनपर सुकेश चंद्रशेखर से मेहेंगे तोहफे और पैसे लेने के भी आरोप भी लगे। लेकिन अब इस मामले मे एक नया अपडेट सामने आया है। 
1663403264 87947501
अब जो खबर सामने आ रही है उससे सुनकर जैकलीन के फैंस को ज़ोरदार झटका लग सकता है। आपको बता दे, इस मामले की जांच कर रही EOW ने बीत दिनों कई बड़े खुलासे किए थे। वहीं अब खबर आ रही है कि जैकलीन, सुकेश चंद्रशेखर के साथ शादी की प्लानिंग कर रही थीं। 
1663406302 krk called shahrukh khan old and gave advice
रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि जैकलीन ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सलमान खान से कहा था कि वह सुकेश के साथ शादी करना चाहती हैं। हालांकि, दोनों ही एक्टर्स ने जैकलीन को सुकेश के खिलाफ आगाह किया था और सावधान रहने की सलाह दी थी, लेकिन एक्ट्रेस ने सुकेश से मिलना जारी रखा और कई महंगे तोहफे लेते रहीं।
1663406401 capture
खबर तो ये भी है कि जैकलीन फर्नांडीज ने जानबूझकर कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के आपराधिक अतीत को नजरअंदाज किया और सुकेश के साथ लेनदेन में लगी रही। ईडी ने यह भी दावा किया कि न सिर्फ जैकलीन को, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी इस रिश्ते से आर्थिक रूप से फायदा हुआ। 
1663406414 128253835 312826969761690 5013827714968397725 n
बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर पर 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप लगे हैं। मामले की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि सुकेश ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट दिए थे। जिसके बाद ईडी ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी जब्त कर लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।