नोरा फतेही के मानहानि का मुकदमा ठोकने पर आया जैकलीन का रिएक्शन, वकील बोले वो भी जवाब देंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोरा फतेही के मानहानि का मुकदमा ठोकने पर आया जैकलीन का रिएक्शन, वकील बोले वो भी जवाब देंगी

अब नोरा और जैकलीन के बीच खटपट चल रही है और नोरा ने तो जैकलीन के खिलाफ एक

बॉलीवुड में कैट फाइट के किस्से शुरू से ही मशहूर रहे हैं। वहीं, अब लगता है जल्द ही 2 एक्ट्रेसेस के बीच एक बड़ी जंग देखने को मिलेगी। जिसका आगाज़ तो हो ही चुका है अब तो बस अंजाम देखना बाकी है। आपको बता दें, हम जिन हसीनाओं के पंगे की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा फतेही हुए श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीस हैं। 
1670920378 njs
अब नोरा और जैकलीन के बीच खटपट चल रही है और नोरा ने तो जैकलीन के खिलाफ एक कंप्लेंट भी फाइल करवा दी है। दरअसल, हाल ही में ये खबर सामने आई है कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन और नोरा आमने-सामने खड़ी हो गई हैं। ये केस अब अलग ही मोड़ ले चुका है और इन दोनों एक्ट्रेसेस के बीच गलतफहमियां पैदा हो गई हैं। 
1670920498 nj1
दरअसल, अब नोरा ने अपनी रेप्यूटेशन खराब करने का आरोप लगाते हुए जैकलीन पर मानहानि का मुकदमा किया है। एक्ट्रेस का आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन और कुछ मीडिया संस्थानों की वजह से उनकी रेप्यूटेशन को ठेस पहुंची है। साथ ही उनका नुकसान भी हुआ है। नोरा ने कहा कि जैकलीन ने उनके फाइनेंशियल, सोशल और पर्सनल डाउनफॉल को एश्योर करने के लिए उनके खिलाफ अपमानजनक झूठी टिप्पणी की थी। 
1670920235 2022 6$largeimg 610038626
वहीं अब जैकलीन की ओर से इस मामले पर सफाई दी गई है। अब जैकलीन के वकील का कहना है कि उनकी क्लाइंट ने पब्लिकली कभी नोरा फतेही के बारे में कुछ नहीं कहा है, ऐसे में उन्हें बदनाम करने का सवाल ही नहीं उठता! एक्ट्रेस के वकील ने कहा, ‘जैकलीन ने नोरा या किसी भी दूसरे शख्स के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया के सामने किसी तरह का स्टेटमेंट नहीं दिया है। उन्होंने जानबूझकर ED की कार्यवाही के बारे में बात करना अवॉइड किया है और क्योंकि मामला अभी विचारधीन है इसीलिए उन्होंने हमेशा कानून की मर्यादा बनाए रखी है।’ 
1670920420 ht+brunch+jacqueline+fernandez+(9th+december+2019)26692
‘हमें नोरा की तरफ से किए गए मानहानि केस की कोई ऑफिशियल कॉपी नहीं मिली है। एक बार हमें ऑफिशियल कन्फर्मेशन मिल जाता है तो हम कानूनी रूप से इसका जवाब देंगे।’ जैकलीन के वकील का ये भी कहना है कि ‘नोरा फतेही के लिए जैकलीन के मन में बहुत सम्मान है। लेकिन अगर उन्हें लीगल प्रोसीडिंग में घसीटा जाएगा तो अपनी रिस्पेक्ट के लिए वो भी जवाब देंगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।