देश की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म में नजर आएंगी जैकलीन फ़र्नांडीस, इस एक्शन स्टार संग बनी है जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म में नजर आएंगी जैकलीन फ़र्नांडीस, इस एक्शन स्टार संग बनी है जोड़ी

एक्ट्रेस जैकलीन फ़र्नांडीस की एक फिल्म की चर्चा इन दिनों जोरों पर है जिसमें वो एक दम अलग

एक्ट्रेस जैकलीन
फ़र्नांडीस का नाम बीते कई दिनों से सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े हुए धोखाधड़ी मामले
में सामने आ रहा है। इस केस में जैकलीन फ़र्नांडीस से कई दौर की पूछताछ भी की गई
है। इसमें कोई शक नहीं कि जैकलीन के लिए बीते कुछ दिन काफी मुश्किलों भरे रहे जिसकी
वजह से उनके फैंस भी काफी परेशान रहे, लेकिन अब उनके फैंस को थोड़ी राहत मिले, ऐसी
खबर आ रही है। जैकलीन फ़र्नांडीस की एक फिल्म की चर्चा इन दिनों जोरों पर है
जिसमें वो एकदम अलग अंदाज में जबरजस्त एक्शन करती नजर आने वाली है।

1666332203 latest (2)

जैकलीन
फ़र्नांडीस फिल्म
क्रैक में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के एक्शन
स्टार यानि विद्युत जामवाल नजर आने वाले है। इस फिल्म की खास बात ये है कि
इसे फिल्म के मेकर्स देश की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स फिल्म बता रहे है ,जिसका हिस्सा जैकलीन
फ़र्नांडीस और विद्युत जामवाल बने है। इस फिल्म का हिस्सा बनने पर जैकलीन का कहना
है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते ही उन्होंने तुरंत इस तरह की अनोखी कहानी का
हिस्सा बनने का फैसला किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वो विद्युत और बाकी टीम के साथ
काम करने को लेकर काफी ज्यादा एक्साईटेड है।

Vidyut Jammwal to headline extreme sports action film Crakk, Jacqueline  Fernandez, Arjun Rampal in c- Cinema express

साथ ही इस फिल्म
को लेकर विद्युत ने कहा कि इंडस्ट्री में फिल्मों को लेकर जैसी कंडीशन है ऐसे
में अब हमें अपनी सीमा के दायरे को तोड़कर कुछ अलग और इंट्रस्टिंग कंसेप्ट पर
फिल्में बनानी होंगी, यही वजह है कि अब एक्सट्रीम स्पोट्र्स पर बेस्ड ये फिल्म
लेकर आए हैं। जाहिर सी बात है कि इस कंसेप्ट पर बेस्ड फिल्म इससे पहले कभी बॉलीवुड
में नहीं बनी है, जिस वजह से अब फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर और भी ज्यादा
बढ़ने वाली है।

Commando 3 Movie Review OUT! Stars Vidyut Jammwal, Gulshan Devaiah & More

विद्युत जामवाल
को इसले पहले कई फिल्मों में जबरजस्त एक्शन करते देखा जा चुकता है और हाल ही में
उनकी फिल्म
कमांडो 3′
काफी सक्सेसफुल रही
जिसके बाद वो अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार नजर आ रहे है। खास बात ये है कि इस
फिल्म में विद्युत जहां जबरजस्त एक्शन सीन्स में कई स्टंट्स करते नजर आएंगे, तो
वहीं साथ ही इस फिल्म के प्रोडक्शन का भी वो हिस्सा हैं।

Vidyut Jammwal, Jacqueline Fernandez and Arjun Rampal come together for  India's first-ever extreme sports action film Crakk : Bollywood News -  Bollywood Hungama

बता दें कि फिल्म
क्रैक में जैकलीन और विद्युत
के अलावा अर्जुन रामपाल भी एक अहम रोल में नजर आने वाले है। इस फिल्म के कई
स्टंट्स और एक्शन सीन्स पोलैंड में शूट किए गए है। ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों
में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।