ED के समन के बावजूद जैकलीन फर्नांडिस आज भी पूछताछ के लिए नहीं हुई पेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ED के समन के बावजूद जैकलीन फर्नांडिस आज भी पूछताछ के लिए नहीं हुई पेश

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को हाल ही में ED ने समन जारी किया था। उन्हें सुकेश चंद्रशेखर मनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को हाल ही में ED ने समन जारी किया था। उन्हें सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्हें शनिवार 16 अक्टूबर यानी आज अपना बयान दर्ज कराना था लेकिन एक्ट्रेस आज भी ईडी के सामने पेश नहीं हुईं। यह तीसरी बार है जब जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने तलब किया लेकिन वह नहीं पहुंचीं। 
1634376447 128253835 312826969761690 5013827714968397725 n
सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने प्रोफेशनल कमिटमेंट का हवाला दिया है और अधिकारियों को बताया है वह इस वक्त जांच में शामिल नहीं हो पाएंगी। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अब उन्हें सोमवार को दिल्ली में हाजिर होने के लिए कहा गया है।
1634376440 127283440 2495837354046723 7518362418757366528 n
इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस ईडी के समन के बावजूद शुक्रवार को नहीं पहुंची थीं। वह अगस्त में एक बार ईडी के सामने पेश हुई थीं और पीएमएलए के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी जैकलीन का चंद्रशेखर और उनकी एक्ट्रेस पत्नी लीना मारिया पॉल के साथ आमना-सामना कराना चाहती है।
1634376419 121176695 126487339214727 3224537702605960832 n
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जांच एजेंसी पैसे के लेन-देन को समझना चाहती है जिसका कथित रूप से संबंध जैकलीन से है। बता दें कि नोरा फतेही ने इस मामले में गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराया था। उनके प्रवक्ता ने कहा, ‘नोरा फतेही इस मामले के इर्द-गिर्द पीड़ित और गवाह हैं। वह जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग एवं उनकी मदद कर रही हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।