जैकलीन फर्नांडिस ने हवा में बाल कर्ल कर दिखाया मज़ेदार हैक, अक्षय कुमार बोले जुगाड़ू जैकलीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन फर्नांडिस ने हवा में बाल कर्ल कर दिखाया मज़ेदार हैक, अक्षय कुमार बोले जुगाड़ू जैकलीन

अक्षय कुमार अक्सर खूब मस्ती करते हुए दिखाई देते है। वो हमेशा लोगो को हंसाने और हैरान करने

अक्षय कुमार अक्सर खूब मस्ती करते हुए दिखाई देते है। वो हमेशा लोगो को हंसाने और हैरान करने में कामयाब रहते है। ऐसे में खिलाडी अक्षय कुमार ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का एक ऐसा मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे की ये कैसे हो सकता है। दरअसल, इस वीडियो में जैकलीन हेलीकॉप्टर में हवा से बाल कर्ल करती दिख रही हैं। 
1637051648 hd wallpaper akshay kumar and jacqueline fernandez jacqueline fernandez indian movies housefull 3 indian celebrity bollywood indian indian actress girl beautiful
अक्षय ने उनकी ट्रिक देखकर जैकलीन को जुगाड़ू बताया है। साथ ही लेडीज से को ये हैक सीखने के लिए बोला है। बता दे, दोनों ‘रामसेतु’ फिल्म में साथ में काम कर रहे हैं। ऐसे में शूट के लिए जाते वक्त दोनों ने खूब मस्ती की। जैकलीन ने भी अक्षय कुमार की वीडियो क्लिप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड की है।

अक्षय कुमार ने वीडियो अपलोड करके लिखा है, ‘लेडीज आप सभी के लिए एक हैक है, जुगाड़ू जैकलीन। देखिए और सीखिए एक हेलीकॉप्टर में हवा में लटकते हुए बाल कैसे कर्ल किए जा सकते हैं।’ अक्षय ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें जैकलीन वाकई हवा से अफनी जुल्फों को कर्ल करती दिखीं। अब इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है। 

वही बात फिल्म की करे तो अक्षय कुमार जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म रामसेतु की शूटिंग चल रही है। फिल्म का कुछ हिस्सा पहले शूट हुआ था। बीच में कोरोना सेकंड वेब के चलते शूटिंग रोकनी पड़ी थी। सेट पर कई आर्टिस्ट के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई थी। वहीं अक्षय कुमार को भी कोरोना हो गया था। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं। अक्षय कुमार इसमें आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।