ED द्वारा आरोपी बनाये जाने पर आया जैकलीन फर्नांडिस के वकील का बयान, जरूरी कदम उठाएंगी एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ED द्वारा आरोपी बनाये जाने पर आया जैकलीन फर्नांडिस के वकील का बयान, जरूरी कदम उठाएंगी एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्डरिंग मामले में बुरी तरह फंस चुकी है। इस केस में ED ने

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्डरिंग मामले में बुरी तरह फंस चुकी है। इस केस में ED ने एक्ट्रेस को चार्जशीट दायर करते आरोपी बनाया है। आपको बता दे, इससे पहले जैकलीन कई बार ED ने ऑफिस के चक्कर काट चुकी है। वही आरोपी बनाये जाने पर अब एक्ट्रेस के वकील का बयान आया है। मीडिया से बात करते हुए जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने बताया कि एक्ट्रेस को अभी तक शिकायत की कोई ऑफिशियल कॉपी नहीं मिली है।
1660801421 128253835 312826969761690 5013827714968397725 n
उन्होंने कहा, ‘हमें सिर्फ मीडिया रिपोर्टों के ज़रिये ED द्वारा दायर की जा रही शिकायत के बारे में जानकारी मिली है। ED या कोर्ट से अभी कोई भी आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है। हालांकि, अगर मीडिया रिपोर्ट्स सच हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे क्लाइंट को इस मामले में आरोपी के रूप में पेश किया गया है।’ 
1660801506 jacqueline fernandez
वकील ने आगे कहा कि एक्ट्रेस अपनी गरीमा और स्वतंत्रता को बचाने के लिए कानून के तहत जो भी ज़रूरी कदम होगा वो उठाएंगी। 
1660801452 175506241 487070212492005 4790076607860238597 n
उन्होंने कहा, ‘जैकलीन ने हमेशा इंवेस्टिगेशन एजेंसियों के साथ कॉपरेट किया है और अब तक जारी सभी समन में वो मौजूद रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी ओर से ED को वो पूरी जानकारी देने की कोशिश की जो वो दे सकती थीं। एजेंसियों ने ​​इस बात का भी लिहाज नहीं किया और एक्ट्रेस की इस बात के लिए सराहना करने की बजाय उनसे धोखा किया। 
1660801465 1630341011 jacqueline fernandez ed money laundering case actress jacqueline fernandez questioned
जैकलीन के वकील ने भी कहा कि इस पूरे मामले में जैकलीन पर कोई केस नहीं बनता। वही अब पता चला है कि ED द्वारा दायर चार्जशीट की कॉपी मांगने के लिए एक्ट्रेस गुरुवार को पटियाला कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।