थमने का नाम नहीं ले रही जैकलीन फर्नांडिस की बोल्डनेस, एक्ट्रेस की सिजलिंग अदाएं देख मदहोश हुए फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थमने का नाम नहीं ले रही जैकलीन फर्नांडिस की बोल्डनेस, एक्ट्रेस की सिजलिंग अदाएं देख मदहोश हुए फैंस

जैकलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया के जरिए फैंस से टच में रहती

बॉलीवुड एक्ट्रेस
जैकलीन फर्नांडिस के हुस्न और बोल्ड लुक के चर्चे हर तरफ होते है। जैकलीन की दिलकश
अदाओं का दिवाना कौन नहीं होगा। जैकलीन की एक झलक पाने को उनके फैंस समेत कई लोग
बेताब रहते है। जैकलीन अपने एक से बढ़कर एक अंदाज को अपने फैंस से शेयर करने का एक भी
मौका नहीं छोड़ती है। हाल ही में जैकलीन का एक और लुक लोगों के सामना आय़ा है जिस
पर से नजर हटा पाना काफी ज्यादा मुश्किल है।

1658483795 290759118 493837072593445 5627891448953878137 n

जैकलीन ने
बॉलीवुड की कई फिल्मों में कई तरह के रोल निभाए है। जैकलीन की भले ही कुछ फिल्में
बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन जैकलीन का लुक कभी भी फैंस को
निराश नहीं करता है। समय समय पर जैकलीन का एक से बढ़कर एक अंदाज लोगों के सामने
आता रहता है। ऐसे में हाल ही में जैकलीन
का एक और लुक वायरल हो रहा है जो हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है ।

जैकलीन सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस से टच में बनी रहती है ।
हाल ही में जैकलीन का एक सिजलिंग फोटोशूट  जमकर वायरल हो रहा है
जिसमें वह काफी हॉट औऱ बोल्ड नजर आ रही है। इस फोटोशूट में जैकलीन ने ब्लैक कलर का
शिमरी कोट पैंट कैरी किया हुआ है। साथ ही डीपनेक ब्लैक टॉप ने उनके बोल्डनेस को एक
अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए जैकलीन ने स्मोकी
आई मेकअप किया है।

1658483807 277634685 302094422056003 4965939950365184934 n

 बीते कई समय से
जैकलीन फर्नांडिस अपनी फिल्मों के बजाय अपने हॉट और बोल्ड अवतार को लेकर चर्चा में
रहती है । जैकलीन ने फैंस इस देश में ही नहीं , दुनिया के हर कोने में है। जैकलीन का
हर एक अंदाज पर लोग फिदा रहते है और जबसे जैकलीन का यह नया फोटोशूट वायरल हुआ है ,
तबसे फैंस उनके इस अवतार की तारीफें करते नहीं थक कर रहे हैं। जैकलीन अपने इस बोल्ड
लुक को जमकर फ्लॉन्ट कर रही है।

1658483827 285905422 169263055504386 7280390365211981102 n

जैकलीन के वर्क
फ्रंट की बात करें तो, फिल्म
सर्कसमें एक्टर रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली है।
साथ ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म
राम सेतू
में भी जैकलीन को देखा जाएगा। जैकलीन फिल्म टेल इट लाइक अ वुमन से अपना हॉलीवड डेब्यू भी करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।