पहला टैटू बनवाने के बाद ख़ुशी से फ्लॉन्ट करती नजर आयी जैकलीन फर्नांडिस , जानें क्या लिखवाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहला टैटू बनवाने के बाद ख़ुशी से फ्लॉन्ट करती नजर आयी जैकलीन फर्नांडिस , जानें क्या लिखवाया

आजकल टैटू का शौक युवाओं पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर भी खूब सर चढ़ कर बोल

आजकल टैटू का शौक युवाओं पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर भी खूब सर चढ़ कर बोल रहा है। बॉलीवुड के कई एक्ट्रेस और एक्टर ने अपनी बॉडी पर अलग-अलग तरह के टैटू बनवा रखे हैं। अब जैकलीन फर्नांडिस ने भी अपनी बॉडी पर पहला टैटू बनवा लिया है। 
1570285123 69381865 151062242654221 8627212236922364441 n
जैकलीन फर्नांडिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक व्लॉग शेयर करते हुए फैंस को बताया की उन्होंने अपनी अपर वेस्ट के पास टैटू बनवाया है। अपने यूट्यूब चैनल पर जैकलीन ने अपने बर्थडे से जुड़ा दूसरा व्लॉग शेयर किया है। 
1570285131 67555786 152332755958137 8350176017981547822 n
इस वीडियो में जैकलीन अपने दोस्तों के साथ काफी मस्ती करती हुई नजर आ रही है और इसका टीज़र उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि उन्होंने अपना सबसे पहला टैटू बनवा लिया है।

वीडियो में जैकलीन अपने दोस्तों के साथ  टैटू शॉप में पहुँचती है और उनके दोस्त भी टैटू बनवाते है। टैटू सिलेक्ट करने के बाद जैकलीन की बारी आती है।  जैकलीन इस वीडियो में टैटू बनवाने की जगह को लेकर भी पहले कंफ्यूस दिखाई देती है। 
1570285140 66865466 161757481646923 7680717714037704967 n
आखिरकार जैकलीन ने साइड रिब एरिया चुना और वहां पर टैटू बनवाया। ऐक्ट्रेस ने अपने पहले टैटू के लिए जो शब्द चुना वह अंग्रेजी शब्द ‘Magic’ है। इस वीडियो में जैकलीन अपने न्यू टैटू को काफी फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आयी। 
1570285145 70930872 1718750694924636 2717543619402483162 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।