जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, ईडी ने पकड़ा सलमान खान की फिल्म को लेकर बोला झूठ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, ईडी ने पकड़ा सलमान खान की फिल्म को लेकर बोला झूठ

बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें पिछले कुछ महीनों से जमकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस
जैकलीन
फर्नांडिस के फैंस के लिए
एक बुरी खबर सामने आई है। इस बार वह अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को आईफा के मंच पर नहीं
देख पाएंगे। फेमल कॉनमैन सुकेश चंद्रेशेखर की वजह से उनकी मुश्किलें कम नहीं होने
वाली है। विदेश यात्रा के लिए जैकलीन ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन अब वहां
से भी एक्ट्रेस को तगड़ा झटका मिला है।

1652874202 277218198 676162256983803 2651805949394631158 n

दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने की वजह से किक
फेम एक्ट्रेस देश से बाहर नहीं जा सकेंगी।
ED ने जैकलीन को देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी है। वहीं,
ईडी की तरफ से इजाजत नहीं मिलने के बाद जैकलीन
ये मामला कोर्ट तक लेकर गई थीं और विदेश जाने की परमिशन को मंजूरी देने की गुहार
लगाई थी। हालांकि
, अब जैकलीन फर्नांडिस को
अपनी याचिका वापस लेनी पड़ गई है।

1652874314 pic

अभिनेत्री की तरफ से दाखिल की गई याचिका को ईडी ने वैरिफिकेशन के
टाइम सही नहीं पाया। याचिका में दावा किया था कि एक्ट्रेस को नेपाल दबंग टूर के
लिए जाना है। लेकिन जांच एजेंसी ने इन दावों को गलत बताया है। ईडी ने खुलासा करते
हुए कहा कि एक्ट्रेस
दबंग टूर
का हिस्सा ही नहीं हैं।

1652874327 256519120 861839877812005 5874356016172503356 n

ऐसे में उन्हें विदेश
जाने की मंजूरी नहीं मिलनी चाहिए। ईडी के सबूतों के बाद जैकलीन को अपनी याचिका
वापस लेनी पड़ी। 
बता दें कि ईडी ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को क्लीनचिट
नहीं दी है इसलिए जैकलीन की विदेश यात्रा पर रोक है। ईडी इस मामले में एक्ट्रेस से
कई बार पूछताछ भी कर चुकी है।

1652874228 280244275 1357758301315745 6923174776321976041 n

वर्कफ्रंट की बात
करें तो
इस वक्त जैकलीन के पास कई
सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं। एक्ट्रेस फिल्म विक्रांत रोना
, सर्कस और रामसेतु में नजर आएंगी। वहीं रोहित
शेट्टी की फिल्म सर्कस में एक्ट्रेस के साथ रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। वही रामसेतू में जैकलीन एक्टर अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।