Jacqueline Fernandez ने डेनिम ब्रालेट में दिखाई अपनी हॉट अदाएं, यूज़र्स ने फिर भी कर डाला ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jacqueline Fernandez ने डेनिम ब्रालेट में दिखाई अपनी हॉट अदाएं, यूज़र्स ने फिर भी कर डाला ट्रोल

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ हॉट तस्वीरें अपने चाहने वालों

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम अब अपने काम से कम अपने कांड की वजह से ज़्यादा सुनाई देता है। एक्ट्रेस बीते काफी वक़्त से ठग सुकेश के साथ लिंकअप की खबरों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुकेश के साथ रिश्ते के अलावा उनपर मनी लॉन्ड्रिंग केस की भी तलवार लटकी हुई है। दरअसल,  जैकलीन फर्नांडिस पर ED ने कई संगीन आरोप लगाए हैं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का करियर भी काफी एफेक्ट हो रहा है। अब उन्हें पहले की तरह काम नहीं मिलो रहा। साथ ही लोग भी आए दिन उन्हें इस केस के बाद से ट्रोल करते नज़र आते हैं। 
1690453551 89355871 639692909936342 4455808309314216910 n
वहीं, दूसरी ओर खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया और बाकि जगहों से पहले के मुकाबले अब काफी दूरी बना ली है। मगर अब ऐसा लगने लगा है जैसे जैकलीन फर्नांडिस धीरे-धीरे एक बार फिर अपने करियर की कमान संभालती नज़र आ रही हैं। अब सोशल मीडिया पर भी उनकी प्रजेंस देखने को मिल रही है। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ हॉट तस्वीरें अपने चाहने वालों के साथ शेयर की हैं। 
1690453561 118826828 1008432706262387 4550332325647067212 n
एक बार फिर उनकी बोल्डनेस देख इंटरनेट का पारा हाई हो गया। अगर आप भी अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों को देखेंगे तो उनकी हॉटनेस देख आपका भी ​दिल उन पर आ ही जाएगा। दरअसल, अब जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर की हैं। सामने आई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का सेक्सी और हॉट अंदाज़ देखने को मिल रहा है। जैकलीन ने डेनिम ब्रालेट टॉप और रेड कलर की रिप्ड पैंट पहनकर ऐसे-ऐसे पोज़ दिए कि देखने वालों के मुँह खुले रह गए। 

उन्होंने दो टाइट चोटी बनाकर अपने लुक को और भी हाईलाइट किया। वहीं, इस दौरान न्यूड मेकअप भी उनपर काफी सूट कर रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इस वक़्त सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं।जैकलीन की इन वायरल फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन ट्रॉल्लिंग का सिलसिला भी अब शुरू हो चुका है। कुछ लोग एक्ट्रेस का मज़ाक उड़ने से बाज़ नहीं आ रहे। ऐसे में एक यूज़र ने एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, “हमारे गांव की बंदरिया भी शामे ऐसे ही पोज देती है।” 

1690453571 154253158 2571031499864229 6755185630893210326 n
एक ने लिखा, “बड़े मनहूस लग रहे हो।” एक ने एक्ट्रेस के लुक का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, “माफ कीजिए दीदी आपकी पेन्ट फैट गई उनको सिल्वा लीजिए।” तो किसी ने उनसे पूछा, ‘क्या था ये?” वहीं, कुछ यूज़र्स एक्ट्रेस के लुक की तारीफें करते भी नज़र आ रहे हैं। कुल मिलकर सोशल मीडिया पर लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।