जैकलीन फर्नांड‍िस ED के सामने चौथी बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में हुई नाकामयाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन फर्नांड‍िस ED के सामने चौथी बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में हुई नाकामयाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांड‍िस का नाम कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। ED एक्ट्रेस से पूछताछ

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांड‍िस का नाम कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। ED एक्ट्रेस से पूछताछ करने के लिए बेताब है लेकिन एक्ट्रेस पूछताछ से बचती हुई नज़र आ रही है। दरअसल, दो सौ करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्र‍िंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांड‍िस को सोमवार 18 अक्टूबर को चौथी बार ED की पूछताछ में शामिल नहीं हुईं। उन्हें सोमवार को ED के सामने पेश होना था, लेक‍िन वे इस बार भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में नाकामयाब रहीं। इससे पहले शन‍िवार को भी उन्हें समन भेजा गया था।  
जैकलीन को पिछले चार दिनों में तीन बार पूछताछ के लिए ED ने बुलाया लेक‍िन उन्होंने तीनों दिन- 15 अक्टूबर (शुक्रवार), 16 अक्टूबर (शन‍िवार) और 18 अक्टूबर (सोमवार) ED की पूछताछ को स्क‍िप कर दिया है। इससे पहले 25 सितंबर को भी जैकलीन पूछताछ में नहीं पहुंची थीं। सूत्रों के मुताबिक जैकलीन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कहा कि वे इस जांच- पड़ताल में शामिल नहीं हो पाएंगी।  
आपको बता दे, जैकलीन के फाइनेंश‍ियल ट्रांजेक्शन पर ED की नजर है। उनके मुताबिक जैकलीन का सुकेश चंद्रशेखर के साथ कनेक्शन है। सूत्रों ने बताया कि एक्ट्रेस ने शुक्रवार को ED के अध‍िकार‍ियों से नवंबर के पहले हफ्ते तक पूछताछ पोस्टपोन करने की गुजार‍िश की है। वहीं ED जल्द से जल्द जैकलीन से पूछताछ खत्म करना चाहती है। 
1634541587 127283440 2495837354046723 7518362418757366528 n
इस केस की छानबीन में एजेंसी ने जैकलीन और सुकेश के बीच कनेक्शन पाया है। ईडी ये जानने की कोशिश में है कि जैकलीन और सुकेश के बीच कोई लेन देन हुआ था या नहीं। जैकलीन ने अपने पहले बयान में कहा था कि वे भी सुकेश चंद्रशेखर की धोखधड़ी का श‍िकार हुई हैं। उन्होंने कहा था कि वे किसी भी गलत काम का हिस्सा नहीं हैं। सितंबर और अक्टूबर से पहले जैकलीन 30 अगस्त को ED के सामने पेश हुई थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।